सार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से विनती करते हुए कहा कि अगर आप मुझे कुछ देना चहाते हैं तो सिर्फ केवल आप एक एक पौधा लगा दें, तो यह जन्मदिन सार्थक हो जायेगा। मैं अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ थीं।

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 5 मार्च को जन्मदिन है। प्रदेश के लाखों बीजेपी कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले उनके इस बर्थडे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। लेकिन सीएम ने एक दिन पहले ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर फूलों के हार, स्वागत द्वार, जय जयकार की कोई जरूरत नहीं है। 

सीएम ने सिर्फ एक तोहफे की मांग
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से विनती करते हुए कहा कि अगर आप मुझे कुछ देना चहाते हैं तो सिर्फ केवल आप एक एक पौधा लगा दें, तो यह जन्मदिन सार्थक हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मैंने भी अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गूलर का पौधा लगाया है। मैं अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ थीं।

गूलर पौधे के बताए गुण, कितना है यह लाभकारी
बता दें कि सीएम ने यह पौधा भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड पर स्थित स्मार्ट पार्क में लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता को संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है कि हम धरती मां का श्रृंगार पेड़ लगाकर करें। पेड़ से ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है, इसलिए वृक्ष ही जीवन है। गूलर रक्तस्राव रोकने, मूत्र रोग, डायबिटीज तथा शरीर की जलन से मुक्ति दिलाने में बहुत उपयोगी होता है।