सार
यह निवेदन पत्र इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने सोशल मीडिया के जरिये अपने परिचितों और मेहमानों से किया है। उनके बेटे आकाश की शादी मुंबई निवासी शिल्पा से 9 दिसंबर को होने जा रही है। लेकिन कोरोना के चलते प्रीतिभोज और अन्य समारोह कैंसल करने पड़े। इस शादी में 50000 लोगों के शामिल होने की संभावना थी। 25 हजार लोगों को कार्ड बांटे जा चुके थे।
इंदौर/मुंबई. सोशल मीडिया पर जारी यह अपील कोई चुनावी नहीं है। इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बेशक इस अनुरोध पत्र को चुनावी प्रचार की स्टाइल में डिजाइन कराया है, लेकिन यह उनके बेटे की शादी में आने की उम्मीद लगाए बैठे मेहमानों को मना करने की अपील है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत शादी समारोह में गिनती के लोग ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में विधायकजी को मन मारकर सारे इंतजाम समेटने पड़ गए।
बता दें कि विधायक के बेटे आकाश की शादी 9 दिसंबर को मुंबई की रहने वाली शिल्पा से हो रही है। इसके लिए विधायकजी ने 25 हजार निमंत्रण कार्ड तक बांट दिए थे। शादी में करीब 50 हजार लोगों को न्यौता दिया गया था। गार्डन-डीजे, केटरिंग आदि सब की प्लानिंग हो चुक थी। लेकिन ऐन मौके पर सब निरस्त करना पड़ा। अब विधायकजी सोशल मीडिया पर मेहमानों से क्षमा मांगते हुए न आने की अपील कर रहे हैं।
महीनेभर से चल रही थीं तैयारियां...
कोरोना संक्रमण के चलते विधायकजी अब यह शादी साधारण तरीके से कर रहे हैं। यानी बेटे के 4 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले समारोह में स्नेह भोज और मांगलिक आयोजन कैंसल कर दिए गए हैं। विधायक ने बताया कि बेटे की शादी की तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही थीं। उन्हें उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। लेकिन फिर से केस बढ़ने से सब पर पानी फिर गया।
यह भी पढ़ें
PM की समीक्षा बैठक: MP में पहले 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों और फिर बुजुर्गों को लगेगा टीका
यूपी में शादी समारोहों में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी, डीजे-बैंड पर भी रोक