सार
एमपी डेस्क। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 2 हजार 18 हो गई है। सोमवार को 4629 मरीज बढ़े। अब तक 39 हजार 234 मरीज ठीक भी हुए हैं।
एमपी डेस्क। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 2 हजार 18 हो गई है। सोमवार को 4629 मरीज बढ़े। अब तक 39 हजार 234 मरीज ठीक भी हुए हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 1 हजार 139 संक्रमित हैं। 58 हजार 802 का इलाज चल रहा है। 39 हजार 173 ठीक हुए हैं और 3163 की मौत हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश में 5236 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है। 2400 से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक हो गए है। 252 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मप्र शासन ने समस्त कमिश्नर, जिला कलेक्टरों एवं समस्त सीएमएचओ को पत्र जारी कर कहा कि Covid 19 के संक्रमित मरीजों की पहचान अब सार्वजनिक नहीं होगी। मप्र शासन ने समस्त कमिश्नर, जिला कलेक्टरों एवं समस्त सीएमएचओ को इसके लिए पत्र देकर निद्रेश दिया है।