सार
थूक लगाकर फल बेचने वाले शेरू मियां को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें यह इस फल विक्रेता की यह हरकत सामने आई थी।
रायसेन (मध्य प्रदेश). थूक लगाकर फल बेचने वाले शेरू मियां को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें यह इस फल विक्रेता की यह हरकत सामने आई थी। यह मामला मध्य प्रदेश के रायसेन का है।
जांच पर सामने आई यह हकीकत
दरअसल, रायसेन पुलिस के पास शुक्रवार के दिन आरोपी के खिलाफ एक शिकायत आई थी। जब मामले की जांच की तो पता चला कि यह घटना 16 फरवरी की है। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू का कहाना है कि युवक के परिवार वाले शेरू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह रहे हैं।
देश लोगों ने जाहिर की थी नाराजगी
बता दें कि फलों पर थूक लगाकर फल जमाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देश भर में वायरल हुआ था। वीडियो को लेकर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। वीडियो के सामने आते ही रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने कोतवाली थाने को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसलिए फलों में लगाते थे थूक
वहीं फले विक्रेता की बेटी का कहना है कि मेरे अब्बा की दिमागी हालत खराब चल रही है। यह पुराना वीडियो है। लेकिन इसको फिलहाल कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है। अब्बू कई साल पहले दूध का काम करते थे, जिसमें उनको खूब आमदानी होती थी, वह उस दौरान नोट को इस तरह थूक लगाकर गिनते थे। लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई ओर दूध का व्यपार बंध करना पड़ा। फिर कुछ दिनों बाद वह फल का ठेला लगाने लगे। इसलिए कभी-कभी ऐसा नोट गिनने जैसा व्यवहार करते हैं।