सार
आंखों से आंसू निकाल देने वाला यह मामला मप्र के शिवपुरी के एक सरकारी हॉस्पिटल का है। यहां स्टाफ की लापरवाही से ऑपरेशन से जन्मे बच्चे के हाथ की तीन जगह से हड्ड टूट गईं। जानिए पूरा मामला..
शिवपुरी, मप्र. यह शर्मनाक मामला जिले के कोलारस सामुदायिक अस्पताल की लापरवाही से जुड़ा है। गुरुवार को यहां ऑपरेशन से जन्मे बच्चे के हाथ की तीन जगह से हड्डी टूट गई। शर्मनाक बात यह है कि हॉस्पिटल का स्टाफ अपनी गलती तक मानने को तैयार नहीं हुआ। बच्चे को दर्द से तड़पता देखकर उसे मां सहित एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हालांकि जब मामला तूल पकड़ा, तब प्रबंधन ने जांच कराने का आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय राखी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार सुबह 5 बजे कोलारस सामुदायिक अस्पताल लाया गया था। 7.30 बजे ऑपरेशन से राखी ने बच्चे को जन्म दिया। राखी के पिता मेहरबान सिंह ने बताया कि बच्चे को नर्स ने पलंग पर लेटाया था। बच्चा कुछ ज्यादा ही रो रहा था। जब गौर से देखा, तो उसका दाहिना हाथ टेड़ा-सा दिखाई पड़ा। उन्होंने फौरन एक नर्स को बुलाया। इसके बाद बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जब बच्चे का एक्सरे कराया गया, तब बच्चे के हाथ की हड्डी तीन जगह से टूटी दिखी। डॉ. ओपी शर्मा ने बच्चे के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया।
बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है। सबसे शर्मनाक बात कि कोई जिम्मेदारी तक नहीं ले रहा। उधर, सिविल सर्जन डॉ. एमएल अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच कराकर लापरवाही करने वाले पर एक्शन होगा।