सार
चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति तथा इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की शनिवार देर रात को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आए मजदूरों, गरीबों के लिए भी खाद्यान्न की व्यवस्था की जाए।
भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर गरीब को अगले तीन महीने तक उचित मूल्य राशन मुफ्त मिले, चाहे वह उचित मूल्य उपभोक्ता हो अथवा नहीं।
बाहर से आए मजदूरों के लिए भी की जाए व्यवस्था
चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति तथा इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की शनिवार देर रात को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आए मजदूरों, गरीबों के लिए भी खाद्यान्न की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान आम जन को कोई तकलीफ न हो, प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)