सार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक कलयुगी टीचर ने सारी हदें पार करते हुए गुरू और शिष्य के पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। जहां आरोपी ने स्टूडेंट के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इंदौर (Indore). शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता होता है। हमारे देश में गुरु का दर्जा भगवान से ऊपर दिया गया है।  शिक्षक और शिष्य के रिश्ते को सबसे पवित्र माना जाता है पर मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक शिक्षक ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया। दरअसल आरोपी म्यूजिक टीचर ने एक नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपनी मां के साथ पुलिस थाने पहुंच कर दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला इंदौर जिले के अयोध्यापुरी कॉलोनी का है (madhya pradesh news)। राऊ थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।

म्यूजिक सीखने गई थी क्लास, करने लगा शर्मनाक हरकते
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह अयोध्यापुरी स्थित संगीत शिक्षक के यहां म्यूजिक सीखने जाती है। वहं बाकी दिनों की तरह शुक्रवार के दिन भी 3 बजे क्लास अटेंड करने पहुंची थी। उस दिन टीचर म्यूजिक सिखाने के लिए उस दिन सेकंड फ्लोर स्थित क्लास में ले जाने की बजाए बेसमेंट वाले कमरे में ले गया। पीड़िता ने यहां आने का कारण पूछा तो आरोपी शिक्षक बोला की आज की क्लास यहीं लगेगी। इसके बाद उसने म्यूजिक सिखाने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब वह उस धुन की प्रेक्टिस करने लगी तो टीचर ने उसे गलत तरीके से छूने लगा (try to molest)। जब इसका विरोध किया तो उसने जबरदस्ती मेरा हाथ पकड़ लिया।

डरी हुई बच्ची ने मां को बताई आपबीती
पुलिस ने बताया कि पीड़िता टीचर की इस हरकत पर बुरी तरह से डर गई पर फिर भी हिम्मत करके किसी तरह उससे अपना हाथ छुड़ाया और अपने घर की और भागी (madhya pradesh updates)। वहां से जल्दी आने का कारण मां ने पूछा तो बेटी ने अपनी पूरी आपबीती मां को बता दी। बेटी ने जो बताया वो सुन मां के तो होश उड़ गए। फिर वे तुरंत बेटी को लेकर थाने पहुंचे और राऊ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।( madhya pradesh crime news).

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एन एस रघुवंशी ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर 31 वर्षीय म्यूजिक टीचर पर पॉक्सो के अलावा छेड़छाड़ करने जैसी अन्य आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े-  राजस्थान में स्कूल-कॉलेज में भी सेफ नहीं लड़कियां, इस टीचर की शर्मनाक हरकत सोचने पर कर देगी मजबूर