सार
इंदौर से एक मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक डॉक्टर की बेटी ने कोचिंग में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों की करतूत की वजह से सुसाइड कर लिया।
इंदौर. शहर की 11वीं में पढ़ने वाली एक डॉक्टर की बेटी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरूआती जांच में सामने आया है कि कोचिंग में उसके कुछ दोस्तों ने उसे सिगरेट पीते देख लिया था। जिसके बाद उसकी तस्वीर खींच ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दोस्तों की इस हरकत से वह डिप्रेशन में आ गई और सुसाइड करने का फैसला कर लिया।
नीचे खेल रहे थे छोटे भाई-बहन, ऊपर उसने लगा ली फांसी
यह दुखद घटना इंदौर शहर के राजेंद्र नगर की है। डॉ. केशव लोनखेडे की 18 साल की बेटी हीरन्या ने रविवार रात को ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बता दें कि छात्रा ने जिस वक्त यह कदम उठाया, उस दौरान घर में कोई नहीं था। माता- पिता बाहर गए थे, जबकि उसके दो भाई-बहन नीचे खेल रहे थे। जैसे ही माता-पिता घर लौटे तो देखा उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई है। आनन-फानन में वह अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
पिता ने बेटी ने बताई थी पूरी कहानी
राजेन्द्र नगर TI मनीष डाबर ने बताया, हीरन्या के पिता के मुताबिक उनकी बेटी को कोचिंग में पढ़ने वाले कुछ छात्र परेशान कर रहे थे। एक दिन वह जब कोचिंग से निकलने के बाद अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रही थी। इसी दौरान छात्रों ने उसके फोटो खींच लिए। जिन्हें वह सोशल मीडिया पर अपलोड करने की लगातार धमकी दे रहे थे। वह डिप्रेशन में थी। कुछ दिन से उसने कोचिंग में जाना भी बंद कर दिया था। हालांकि पिता ने उसे सिगरेट पीने वाली बात पर माफ कर दिया था। साथ ही उसे काफी समझाया था कि वह उन स्टूडेंट से बात करेंगे जिन्होंने इस तरह की फोटो खींची है।