सार
इंदौर से चौंक देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में थे, सिपाही फिर भी पारिवारिक समस्या को लेकर डिप्रेशन में था।
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी से लौटकर फांसी लगकर आत्महत्या कर ली। पत्नी को सोने का बोलकर कमरे में गया था, लेकिन सुबह जब दरवाजा खोला तो शव फंदे से लटका मिला। हैरानी की बात यह है कि कांस्टेबल को कुछ दिन पहले ही प्रमोशन मिला था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि पिछले कुछ दिन से वो पारिवारिक बातों को तनाव में चल रहा था।
पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में फिर भी टेंशन
दरअसल, यह दुखद मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर की है। जहां पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल मोहन (40) सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था। लेकिन सोमवार सुबह वो अपने ही घर में फंदे पर लटका मिला। मोहन के परिवार में उसकी पत्नी जया सोलंकी और दो बेटे हैं। वह मूल रूप से खरगोन का रहने वाला था। वह द्वारकापुरी थाने में पदस्थ था। जबकि उसकी पत्नी जिला कोर्ट में बाबू के पद पर पदस्थ है। मोहन के पिता पीएचई विभाग में पदस्थ थे। वहीं उसका छोटा भाई ठेकेदारी के काम करता है। मोहन की तीन बहने हैं।
कुछ दिन पहले ही मिला नौकरी में प्रमोशन...
बता दें कि मोहन ने बतौर कांस्टेबल के तौर पर साल 2007 में पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी। कुछ दिन पहले ही उसे विभाग ने प्रमोशन दिया है। जिसके बाद वह हेड कॉन्स्टेबल बना गया था। लेकिन वह फिर भी खुश नहीं था, क्योंकि वो पारिवारिक कलह के चलते तनाव में था। बताया जाता है कि रोजाना उसका पत्नी से विवाद भी होता था। हालांकि अभी पुलिस को यह पता नहीं चला है कि कांस्टेबल ने सुसाइड किस वजह से की। वहीं मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। लेकिन उसके मोबाइल की जांच की जा रही है, जिससे कुछ सुराग हाथ लग सकता है।