सार
शिवराज सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने का फैसला किया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए राज्य के सभी के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।
भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) देखने जाएंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री, भाजपा विधायक और पार्टी के कई पदाधिकारी भी यह मूवी देखेंगे। रात 8 बजे सीएम एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में यह फिल्म देखेंगे। इसका फैसला मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया था।
मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री है 'द कश्मीर फाइल्स'
इससे पहले मध्य प्रदेश में भी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी
वहीं, शिवराज सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने का फैसला किया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra) ने कहा-फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए राज्य के सभी के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।
रामेश्वर शर्मा भी देख चुके हैं फिल्म
उधर, हिंदूवादी छवि वाले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा मंगलवार को कश्मीरी हिंदुओं और भाजपा समर्थकों के साथ कोलार के डीडीएक्स सिनेमाघर पहुंचे और ये फिल्म देखी। इस दौरान सिनेमा हॉल में देश भक्ति के नारे गूंजते रहे। विधायक शर्मा का कहना था कि ये एक फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत है। दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है। शर्मन ने कहा- 'दर्द देखकर दर्द हो रहा है, जिन्होंने सहा होगा सोच कर रोंगटे खड़े हो रहे है'।
इसे भी पढ़ें-भोपाल में BJP MLA ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कहा- मजहबी कट्टरपंथियों ने नंगा नाच खेला
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी