सार
मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अशोकनगर जिले के दौरे पर थे। इसी दौरान मुंगावली विधानसभा सीट पर एक चुनावी सभा में के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ जो अप्रत्याशित था।
अशोकनगर. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन यहां की सियासत जोरों पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अशोकनगर जिले के दौरे पर थे। इसी दौरान मुंगावली विधानसभा सीट पर एक चुनावी सभा में के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ जो अप्रत्याशित था।
सीएम के पैरों में बिलख बिलखकर रोने लगी लड़की
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह के मंच पर एक लड़की मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके मंच पर चढ़ गई। देखते ही देखते वह सीएम के पैरों में गिरकर बिलख बिलखकर रोने लगी। रोते हुए वह बार बार कहती मैं बीमार हूं कोई मेरा इलाज नहीं करा रहा है। सीएम ने उसकी बात सुनते ही मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया कि लड़की के इलाज में खर्चा मैं करूंगा।
उमा भारती ने प्रशासन पर उठाए ये सवाल
बता दें कि सीएम के साथ दौरे पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती साथ थीं। लड़की की यह हालत देख उमा भारती ने अशोकनगर कलेक्टर की सक्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले तभी सामने आते हैं जब नीचे का प्रशासन लापरवाह हो। इसके बाद सीएम ने तुरंत व्यवस्था ठीक करने के लिए अफसरों को निर्देश दिया
कौन है यह पीड़ित लड़की...
इस पीड़ित लड़की का नाम दीपा केवट है और वह मुंगावली की रहने वाली है। उसको आंख की कोई परेशानी है, वो सीएम शिवराज से अपनी आंखों के इलाज के लिए मदद मांगने पहुंची थी। बता दें कि पहले तो दीपा पुलिस अधीक्षक के सामने सीएम से मिलने के लिए गिड़गिड़ा रही थी, जब उसको मिलने नहीं दिया तो वह सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनसे मिलने मंच पर चढ़ गई।