सार
बिसाहूलाल सिंह का यह वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ कहा है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने वाले हैं। इसी वीडियो में मंत्रीजी कार्यकर्ता को गन दिखाते और उनसे 18 हजार रुपए लाने की बात कर रहे हैं।
भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के चलते नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह का अब पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक होटल में रिवाल्वर लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने कार्यकर्ता को गाली देते हुए कह रहे हैं कि ज्यादा बोला तो गोली मार दूंगा।
अपने ही कार्यकर्ता को जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
सोशल मीडिया पर बिसाहूलाल सिंह का यह वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ कहा है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने वाले हैं। इसी वीडियो में मंत्रीजी कार्यकर्ता को गन दिखाते और उनसे 18 हजार रुपए लाने की बात कर रहे हैं। asianetnews इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
मंत्री के खिलाफ दर्ज हो चुकी है एफआईआर
बता दें कि दो दिन पहले बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने महिला को रखैल तक कह डाला था। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। अब नया मामला ये वायरल वीडियो सामने आ गया है।
'बंदूक की नोक पर ले रहे वोट'
बिसाहूलाल सिंह के वारयल वीडियो को लेकर कमलनाथ के मीडिया को-आर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएगी। वहीं मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आप बंदूक की दम पर प्रत्याशियों को चुनाव जिताना चाहते हैं। मतदाताओं को को डरा धमकार वोट मांगे जा रहे हैं।