सार
मध्य प्रदेस सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी सीएम शिवराज के साथ फिल्म the kashmir files देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म और उसमें काम करने वाले एक्टरों की जमकर तारीफ की। सारंग ने कहा-फिल्म के दौरान आंसू टपकते रहे, क्योंकि इसकी कहानी जानकर हर किसी का दिल कांप जाएगा।
भोपाल (मध्य प्रदेश). कश्मीरी पंडितों के पलायन जैसे मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत तमाम बेजीपी के नेता इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक हैं तो वहीं कांगेस और कुछ लोगों ने इस फिल्म पर रोक लगाए जाने का मुद्दा उठाया है। इसी बीच मध्य प्रदेस सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chouhan) के साथ फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म और उसमें काम करने वाले एक्टरों की जमकर तारीफ की। सारंग ने कहा-फिल्म के दौरान आंसू टपकते रहे, क्योंकि इसकी कहानी जानकर हर किसी का दिल कांप जाएगा।
दुःख, दर्द जानकर शरीर का रोम-रोम कांप उठता है
दरअसल, फिल्म देखने के बाद विश्वास सारंग ने कहा- TheKashmirFiles सिर्फ एक फिल्म नही है यह सच्चाई है। हमारे अपने कश्मीरी हिंदुओं के दुःख, दर्द और उनपर हुए अत्याचार की बानगी से शरीर का रोम-रोम कांप उठता है। आज़ाद भारत में भी अपने ही लोग अपने घर और परिवार से अलग होने को मजबूर हो गए।
मैं निःशब्द हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं पीड़ा को व्यक्त करने के लिए....
फिल्म की तारीफ करते हुए विश्वास सारंग बोले- कश्मीर में हुआ नरसंहार आज़ाद भारत के इतिहास का वो हिस्सा है जिसे अब रुपहले पर्दे पर रखा गया। कश्मीर में हुआ नरसंहार आज़ाद भारत के इतिहास का वो हिस्सा है जिसे अब रुपहले पर्दे पर रखा गया। मैं निःशब्द हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं उनकी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए। vivekagnihotri
जी और @AnupamPKher जी आपके साहस को इतिहास याद रखेगा।
सच को छुपाने की कोशिश हुई - सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर आगे कहा कि यह फिल्म बर्बरता और सच्चाई को उजागर करती है। अपने परिजनों के सामने बहन और बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी गई। बर्बरता हमलों में भारत की बेटे-बेटियों को मार दिया गया। अपने सम्मान और अपनी इज्जत बचाने कश्मीरी पंडित और देश के बेटे-बेटियां कश्मीर छोड़ने पर मजबूर हुए। यह काला इतिहास जिससे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने फिल्म देखने के बाद ट्वीट भी किया।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।