सार
शिवराज सरकार ने मंगलवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया है, जो मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी है। जिसकी बदौलत अब लोगों को पेट्रोल के एक लीटर पर 4.5 और डीजल पर 3 रुपए की बचत होगी।
भोपाल. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सेस हटा दिया है, जिसके चलते पेट्रोल की कीमत में 4.5 और डीजल में 3 रुपए तक कमी आएगी। नए रेट आज राज 12 बजे से लागू हो जाएंगे।
अभी वर्तमान में है इतना रेट
शिवराज सरकार ने मंगलवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया है, जो मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी है। जिसकी बदौलत अब लोगों को पेट्रोल के एक लीटर पर 4.5 और डीजल पर 3 रुपए की बचत होगी। अभी प्रदेश में वर्तमान में 91.46 प्रति लीटर है और डीजल के एक लीटर के दाम 81.64 रुपए हैं।
सस्ता कम नहीं, बल्कि सेस पर सेस किया है कम
वहीं जानकारों का कहना है कि शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेस घटाया नहीं गया है, बल्कि सेस पर जो अतिरिक्त सेस लगाया जा रहा था उसको कम किया है। सेस पर से सेस कम होने की वजह से कीमत में कमी आएगी। यानी अभी जो सेस लगता है वह वैसा ही रहेगा।
प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी
वहीं पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से पेट्रोल और डीजल सेस कम किया है उससे इनके कम रेट आने की की संभावना है। अगर सरकार चाहे तो इससे भी कम हो सकता है। हालांकि जो किया वह भी अच्छा है, इससे प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी है।