सार
भिंड, मध्य प्रदेश के भिंड से बड़ी खबर सामने आई है, गुरुवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। जिसमें विमान का पायलट घायल हो गया है। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भिंड, मध्य प्रदेश के भिंड से बड़ी खबर सामने आई है, गुरुवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश ( India Airforce Miraj 2000 plane crashes) हो गया। जिसमें विमान का पायलट घायल हो गया है। इस घटना के बाद इलाके की भीड़ मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जमीन के अंदर जा घुसा विमान..पास पड़े थे पायलट
दरअसल, यह हादसा भिंड जिले के बबेड़ी गांव में गरुवार सुबह-सुबह हुआ। जहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रेश होकर एक खेत में जा गिरा। विमान का अगला हिस्सा जमीन के अंदर जा घुसा। इस विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे। वह भी खेत में घायल हालत में पड़े मिले।
लोगों ने बताया कैसे हुआ यह हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह आसमान से जैसे ही हमने धुआं निकलता देखा तो हम खेत की तरफ भागे। देखा तो एक विमान जमीन की तरफ तेजी से आता हुआ दिखाई दिया। साथ ही एक पैराशूट भी देखा, जिसमें एक जवान लटका हुआ था। कुछ ही देर में विमान नीचे गिर गया और उसका अगला हिस्सा गड्ढा करते ही अंदर समा गया। वहीं पास में प्लेन उड़ा रहे पायलट पड़े मिले। इससे बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी
विमान के क्रैश होते ही पैराशूट लेकर कूदे पायलट
बता दें कि विमान के क्रैश होने से पहले पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पैराशूट लेकर कूद गए। जिसके चलते उनके पैर में चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही हादसे की जानकारी ग्वालियर एयरफोर्स के अफसरों को दी। एयरफोर्स टीम भी मौके पर पहुंची और जांच के आदेश दे दिए हैं।