सार

आदिवासी सम्मेलन में मंच पर पीएम के साथ दो दर्जन लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा 13 आदिवासी नेता मौजूद रहेंगे। उनमें से 9 नेता तो ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से कम है। 

भोपाल (मध्य प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) कल यानि 15 नवंबर को झीलों की नगरी भोपाल आ रहे हैं। पीएम यहां पर बिरसा मुंडा की जयंती 'जनजातीय गौरव दिवस' ( janjatiya gaurav diwas) का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात हैं। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान समारोह स्थल पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं जंबूरी मैदान पर होने वाले आदिवासी सम्मेलन में मंच पर पीएम के साथ दो दर्जन लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा 13 आदिवासी नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि पीएम की स्वागत आदिवासी नेता तीर-कमान भेंट कर करेंगे।

यह 13 आदिवासी नेता पहली बार पीएम के साथ दिखेंगे
दरअसल, जनजातीय सम्मेलन के मंच पर जो आदिवासी नेता बैठने वाले हैं उनमें से 9 नेता तो ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से कम है। पीएम के साथ स्टेज  साझा करने वाले आदिवासी नेताओं के नाम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, फग्गन सिंह कुलस्ते, एमपी सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विजय शाह, मीना सिंह, सांसद गजेंद्र दास, सांसद दुर्गा दास उईके, सांसद हिमांद्री सिंह, सांसद संपतिया उईके, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, और पूर्व विधायक कुल सिंह भाभर के नाम शामिल हैं। 

मध्य प्रदेश के ये दिग्गज नेता मोदी के साथ आएंगे नजर
वहीं , जनजातीय सम्मेलन के मंच पर पीएम के साथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान,  प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक के नेताओं के नाम शामिल हैं।

पीएम के साथ दिनभर रहेंगे ये 110 नेता
बता दें कि कुल सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक जो लोग पीएम के साथ कार्यक्रम के दौरान मंच और उसके आसपास रहेंगे ऐसे करीब 110 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। जिसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं। इन लोगों को अलावा कोई भी मंच के पास दिखाई नहीं देखा।

यह भी पढ़ें-भोपाल में PM Modi का वेलकम के लिए RT-PCR टेस्ट जरुरी, CM-राज्यपाल तक को निगेटिव रिपोर्ट के बाद अनुमति

यह भी पढ़ें-PM Modi के लिए फिर इमोशनल हुए Chirag Paswan: साथ शेयर की तस्वीर, कहा-उनमें पिता की तरह अपनत्व का जज्बा