सार
दो हमलावरों ने पहले तो बबलू को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। तीन राउंड फायरिंग में दो गोलियां बबलू के सीने में जा लगीं। इसके बाद हमलावरों ने उससे डेढ़ किलो सोने की थैली छीनी और सोलंकी मार्केट की ओर भाग निकले।
खरगोन : मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के खरगोन जिले में मर्डर और लूट के एक मामले कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला सनावद का है, जहां एक सराफा कारीगर को दो हमलावरों ने गोली मार दी। गोली सीने में लगते ही उसकी मौत हो गई। दोनों हमलावर उसके पास से डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हो गए। सोने की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से काफी लोग गुजर रहे थे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। हमलावरों की तलाश जारी है। वहीं वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
सीने में मारी दो गोलियां
पश्चिम बंगाल (West Bengal) का रहने वाला ईबादुल हक उर्फ बबलू शेख, जिसकी उम्र 35 साल थी, सनावद में रहकर जेवर तराशने का काम करता था। रविवार रात वह जरदार चौक से सुभाष चौक की ओर एक्टिवा से घर की ओर जा रहा था। सराफा बाजार के ही रास्ते में बाइक से आए दो हमलावरों ने पहले तो बबलू को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। तीन राउंड फायरिंग में दो गोलियां बबलू के सीने में जा लगीं। इसके बाद हमलावरों ने उससे डेढ़ किलो सोने की थैली छीनी और सोलंकी मार्केट की ओर भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। कारीगर को निजी अस्पताल के बाद सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले। इसमें दो हमलावर कैद हुए हैं।
हत्यारों की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी रात करीब साढ़े 12 बजे सनावद पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू करने के निर्देश दिए। इस घटना के वक्त वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह वहीं खड़े थे, तभी दो बाइक सवारों ने एक व्यक्ति के साथ विवाद करते हुए पिस्तौल से गोली चला दी। उन्होंने शोर मचाया और घायल व्यक्ति की ओर गया। वह बेहोश हो चुका था। आरोपी सोलंकी मार्केट होते हुए फरार हो गए। फिलहाल जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें-पति बना राक्षस: पत्नी को 4 साल से कमरे में बंद कर रखा था, बन चुकी हड्डियों का ढांचा..पढ़िए शॉकिंग क्राइम
इसे भी पढ़ें-MP : शादी समारोह में संत रामपाल का सत्संग चलने पर हंगामा, लाठी-डंडों से हमला, फायरिंग में एक की मौत