सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने राजस्व विभाग के अफसर देर रात कॉल किया और फिर वह कपड़े उतारकर कर न्यूड हो गई। इसके बाद अधिकारी से  50 हजार रुपए की मांग करने लगी।
 

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). देश में हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां फेंक आईडी बनाकर लोगों को शिकार बनाय जा रहा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने राजस्व विभाग के अफसर देर रात कॉल किया और फिर वह कपड़े उतारकर कर न्यूड हो गई। इसके बाद अधिकारी से  50 हजार रुपए की मांग करने लगी।

अधिकारी ने फेसबुक पर शेयर किया पूरा मामला
दरअसल, यह मामला ग्वालियर शहर का है, जहां एक अनजान नंबर से राजस्व विभाग के अधिकारी रविनंदन तिवारी के पास कॉल आया था। फोन करने वाली एक युवती थी, जिसका मकसद था  हनी ट्रैप के जरिए अफसर को फंसाना। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैंसे ऐंठना। लेकिन रविनंदन तिवारी की समझदारी से वह बच गए और अपनी फेसबुक वॉल पर रात को ही पूरा घटनाक्रम शेयर कर दिया।

अफसर ने सुनाई रात की पूरी कहानी
अधिकारी रविनंदन तिवारी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा- मुझे रात 10.45 बजे 9670425088 नंबर से वीडियो कॉल आया था। जब मैंने रिसीव किया तो दूसरी तरफ एक महिला थी। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले वह अश्लीलता करने लगी। में घबरा गया और मैंने फोन काट दिया। लेकिन कुछ देर बाद उसका फिर कॉल आया, हिम्मत करके उससे बात और जाना आखिर वह क्या चाहती है। लेकिन देखते ही देखते वह अपने सारे कपड़े उतारने लगी। इसके बाद मैंने फिर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।

पूरे घटनाक्रम से रातभर नहीं आई नींद
अफसर ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद 11.25 पर उसी नंबर से एक वीडियो आया जो की एडिट किया हुआ था। साथ ही लिखा था कि 50 हजार रुपए दे दो नहीं तो यह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। अधिकारी ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए कहा कि मैं 5 रुपए नहीं दूंगा तुझे जो लगता वह कर। वायरल कर या फिर पुलिस को दिखा दे। मैं सहीं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। लेकिन इस घटना से मुझे रातभर नहीं नहीं आई, मैं यही सोचता रहा कि कैसे कोई भी आपकी बनी बनाई इज्जत को बर्बाद कर सकता है।