सार

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं इंदौर में भी अनलॉक होने के बाद से संक्रमण का खतरा तेजी से फैल रहा है। अब इसकी चपेट में मशहूर कवि राहत इंदौरी आ आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
 

इंदौर. देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं इंदौर में भी अनलॉक होने के बाद से संक्रमण का खतरा तेजी से फैल रहा है। अब इसकी चपेट में मशहूर कवि राहत इंदौरी आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उनको शहर के ऑरबिंदो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

भर्ती होने के बाद कहा-मेरे लिए आप दुआ कीजिए
दरअसल, सोमवार शाम को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। राहत इंदौरी ने ट्वीट कर लिखा-कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।

आपने चाहने वालों से की यह अपील
राहत इंदौरी ने अपने चाहने वालों से एक तरफ दुआ करने को कहा है तो वहीं दूसरी और उन्होने कहा- प्लीज मुझे या मेरे घर के लोगों को फओन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको लगातार मिलती रहेगी। साथ ही मेरे करीब लोग जो पिछले दिनों मुझसे मिले हों वह अपनी जांच करा लीजिए।

देश के मुद्दों पर खुलकर रखते हैं अपनी राय
देश के मशहूर शायर और गीतकार हैं। वह अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने लिख चुके हैं। उम्र 70 साल होने के बाद भी उनका जज्बा कम नहीं है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और देश में चल रहे सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। इस दौरान उनको कई तरह के विवादों को भी झेलना पड़ता है।