सार
साथ जिएंगे साथ मरेंगे..वाली कहावत मध्य प्रदेश में सच साबित हुई है, जहां एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया। जहां एक प्रेमी युगल ने एक साथ अपनी फांसी लगा ली। मरने से पहले दोनों ने शादी की और सेल्फी ली, इसके बाद पेड़ की डाल पर लटककर मौत को गले लगा लिया।
अलीराजपुर (मध्य प्रदेश). साथ जिएंगे साथ मरेंगे..वाली कहावत मध्य प्रदेश में सच साबित हुई है, जहां एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया। जहां एक प्रेमी युगल ने एक साथ अपनी फांसी लगा ली। मरने से पहले दोनों ने शादी की और सेल्फी ली, इसके बाद पेड़ की डाल पर लटककर मौत को गले लगा लिया।
साथ जीने-मरने की खसमें खा चुके थे दोनों
दरअसल, यह दर्दनाक घटना अलीराजपुर जिले के आंबुआ थाना क्षेत्र के सागोटा गांव की है। यहां के युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते थे, वह शादी कर जिंदगीभर साथ रहना चाहते थे, लेकिन एक ही कुटम्ब के होने के कारण घर वाले उनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे। लेकिन दोनों साथ जीने मरने की खसमें खा चुके थे और हुआ भी ऐसा ही। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जहां दोनों के शव पेड़ से उतारे गए।
लड़की की मांग भरी, मंगलसूत्र पहनाया और लगा ली फांसी
बता दें कि युवक अपने घरवालों से गुजरात जाने का बोलकर से निकला था। लेकिन वह घर से 200 मीटर दूर एक पेड़ के पास पहुंचा, जहां पहले से एक युवती उसका इंतजार कर रही थी। दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी की, लड़के ने लड़की की मांग भरी, मंगलसूत्र पहनाया और साथ में सेल्फी भी। इसके बाद लड़की ने अपने भाई को ऑडियो मैसेज बनाया जिसमें लिखा भैया हम इस दुनिया को छोड़कर जा रहे हैं। प्लीज आप दोनों घरवालों से लड़ना मत। इसके बाद इस संदेश को अपने अपने परिवार और रिश्तेदारों को भेज दिया। पुलिस लड़के की जेब से जो मोबाइल मिला है उसमें दोनों की सेल्फी और शादी करते हुए वीडियो मिला है।
दोनों की अलग-अलग जगह हो चुकी थी सगाई
दोनों के परजिनों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक ही कुंटुंब के थे इसलिए हम साथ शादी करने के लिए मना कर रहे थे। पिछले साल दोनों की अलग-अलग जगह पर सगाई कर दी थी, कोरोना के कारण यह शादियां टल गईं, लेकिन कुछ ही महीनों में उनकी शादी होने वाली थी। लेकिन वह अलग-अलग शादी होने दोनों खुश नहीं थे। इसलिए इतना बड़ा कदम उठा लिया।
मरने से पहले दोनों ने की थी पार्टी
आंबुआ थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया ने बताया कि दोनों के पास वाली जगह पर कुछ बीयर की बोतलें और खाने का सामान के अलावा कुछ स्नैक्स भी मिला है। ऐसा लगता है जैसे दोनों ने आत्महत्या करने से पहले पार्टी की थी। हांलाकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं युवक की जेब से एक सिंदूर की डिबिया भी मिली है।