सार
सीएम के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाले इस शख्स का नाम इकबाल परवेज है। जो पेशे से एक पत्रकार रह चुका है, लेकिन अब पत्रकारिता छोड़ यूट्यूब पर Sach Sabse Tez नाम का खुद का चैनल बनाया है। जिस पर वह आए दिन अपने द्वारा बनाए वीडियो को शेयर करता है।
भोपाल (मध्य प्रदेश). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल करने वाले आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब नीति को लेकर सीएम शिवराज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाया था। जिसमें युवक ने सीएम को दारूबाज मुख्यमंत्री समेत अन्य अभद्र शब्दों का उपयोग किया था।
सीएम का वीडियो यूट्यूब चैनल पर किया शेयर
दरअसल, सीएम के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाले इस शख्स का नाम इकबाल परवेज है। जो पेशे से एक पत्रकार रह चुका है, लेकिन अब पत्रकारिता छोड़ यूट्यूब पर Sach Sabse Tez नाम का खुद का चैनल बनाया है। जिस पर वह आए दिन अपने द्वारा बनाए वीडियो को शेयर करता है। आरोपी इकबाल बिहार का रहने वाला है। पिछले 15 साल से मुंबई में काम कर रहा था। यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले एक पोर्टल में भी काम कर चुका है।
मुख्यमंत्री के पुराने वीडियो किया गया एडिट
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति को स्वीकृति दी है। इसे लेकर आरोपी इकबाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो को एडिट किया और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर इसे अपने चैनल पर शेयर कर दिया। जिसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसके गिरफ्तार करने के लिए मुंबई एक टीम भेजी।
आखिर किस वजह से बनाया ऐसा वीडियो?
एमपी पुलिस इकबाल को गिरफ्तार कर मुंबई से भोपाल लेकर आ चुकी है। आरोपी को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि आखिर उसने किस वजह से सीएम के खिलाफ ऐसा वीडियो बनाया था। इस मामले में कितने लोग और शामिल हैं, इस तरह की हरकत करने का उनका मकसद क्या था, इस बारे में इकबाल से पूछताछ की जा रही है।