सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री राजगढ़ जिले में एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मां शबरी के बेर की तरह ही आदिवासी महिला के हाथ से बेर खाए और चाय पी। साथ कहा कि बेर बहुत मीठे हैं, इनको मैं 'मामी के लिए भी ले जाऊंगा।

राजगढ़. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसके चलते उनकी सादगी मीडिया में चर्चा का विषय बन जाती है। अब सीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री राजगढ़ जिले में एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मां शबरी के बेर की तरह ही आदिवासी महिला के हाथ से बेर खाए और चाय पी। साथ कहा कि बेर बहुत मीठे हैं, इनको मैं 'मामी के लिए भी ले जाऊंगा। एक झोले में मेरी पत्नी साधना के लिए रख दो।

सीएम ने कहा-अपनी मामी के लिए भी रख दो बेर
दरअसल, सीएम चौहान शुक्रवार को राजगढ़ जिले के दौरे पर थे। इस बीच वह पिपलिया कलां गांव में एक भगवती भील नाम की आदिवासी महिला के घर पहुंचे। इस बीच मुख्यमंत्री ने महिला के हाथ से बेर चखे और बोले-बेर बहुत मीठे हैं, इनका स्वाद में अपनों का प्रेम है। 'मामी के लिए भी ले जाऊंगा। कुछ बेर मेरी पत्नी साधना के लिए भी रख दो। इसके बाद सीएम ने भगवती के हाथ की बनी चाय भी पी।

महिला ने सीएम से कहा-भैया ये सबरी के बेर हैं..इनको चख लो
सीएम का जिस तरह से आदिवासी महिला ने स्वागत किया वह देख मुख्यमंत्री ने कहा स्नेह और आत्मीयता अमूल्य है। इसका मोल न कोई कभी चुका सका है और न चुका सकेगा। पिपल्या कला गांव में आवास योजना की हितग्राही बहन श्रीमती भगवती बाई के घर पहुंचकर अनुभूत हुआ। बहन का निश्छल प्रेम अंतर्मन को छू गया। बहन भगवती बाई और घर की लाडलियों ने जिस आत्मीयता एवं अपनेपन के भाव से स्वागत किया, वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। बहन तो अपनी बगिया के बेर ले आई और कहने लगी कि भैया ये सबरी के बेर हैं। जिस स्नेह से उन्होंने बेर खिलाये, एक मजबूत डोर इस रिश्ते को बांध गई।