सार
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मानवता की सारी हदों को पार कर दिया। इसको देखने वालों का भी कलेजा कांप गया, लेकिन वो हिला तक नहीं। क्योंकि यहां युवक ने पहले तो अपने पालतू कुते को चाकू से काटा फिर उसे कच्चा ही चबाकर खा गया।
भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मानवता की सारी हदों को पार कर दिया। इसको देखने वालों का भी कलेजा कांप गया, लेकिन वो हिला तक नहीं। क्योंकि यहां युवक ने पहले तो अपने पालतू कुते को चाकू से काटा फिर उसे कच्चा ही चबाकर खा गया। इतना ही नहीं अपने आस-पड़ोस वालों कों उसका खून दिखा-दिखाकर पिया।
खिड़की पर लटका दिया था कुत्ते का कंकाल
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना भिंड जिले के दबोह कस्बे के वॉर्ड-4 की है। जहां दो दिन पहले एक 25 साल के युवक ने अपने घर के सामने कुत्ते की खाल और कंकाल को लटका दिया था। जब आसपास के कुत्ते वहां से निकलते मांस को चाटने लगते। जिस पर आस-पास के लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस को पूरा मामला समझाया। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है।
जांच नहीं करने पर पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
हैरानी की बात तो तब हो गई, जब लोग इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे और पुलिस ने कहा कि वह इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकती है। क्योंकि पुलिस का काम लुटेरे और गुंडे-बदमाशों को पकड़ने का है। ना कि वह किसी विक्षिप्त की हरकतों पर जांच पड़ताल करे। हालांकि युवक की इस हरकत पर परिजनों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया है।
लोग बोले-वो तो सिरफिरा है...
बता दें कि जिस युवक ने इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया है, वह मानसिक रूप से कमजोर यानि विक्षिप्त बताया जाता है। आसपास के लोगों के मुतबिक, उसकी करीब तीन साल से दिमागी हालत ठीक नहीं है। वहीं एक रहीश खान नाम के युवक का कहना है कि वह सिरफिरा है। वह किसी को भी आते-जाते मार देता है। आए दिन वो ऐसी ही अजीब हरकतें करता रहा। युवक की इन हरकतों पर लोग उसको पागल खाने भेजने की मांग कर रहे हैं। हालांकि उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है।
घर खाली देख किया शॉकिंग कांड
बताया जा रहा है कि जिस ने उसने इस हैवानियत घटना को अंजाम दिया है, उस दिन वह घर में अकेला था। क्योंकि घर में उसके साथ छोटे भाई और मां रहती हैं, लेकिन वह दोनों ही इस दिन किसी रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। बस किसी को घर में ना देख उसने ऐसा कांड कर दिया। वहीं इस मामले में दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू का कहना है कि फिलहाल उनके पास ऐसे किसी मामले की कोई शिकायत नहीं आई है।