सार
ध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक 6वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से परिवार बुरी तरह से बिलख रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चा माता-पिता की एक बात से इतना दुखी हो गया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक 6वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से परिवार बुरी तरह से बिलख रहा है। वहीं मामले की जानकारी मिलेते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बच्चा माता-पिता की एक बात से इतना दुखी हो गया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।
घर पर नहीं थे माता-पिता और बच्चे ने कर लिया सुसाइड
दरअसल, यह दुखद घटना भोपाल के गोविंदपुरा थाने इलाके का है। जहां शनिवार रात आर्यन नाम का 6वीं के स्टूडेंट फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। सबसे पहले उसे बड़े भाई ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा और माता-पिता को फोनकर घर बुलाया। क्योंकि पेरेंट्स किसी रिश्तेदार के यहां करोंद में एक शादी में गए हुए थे।
माता-पिता की इस बात से दुखी था बेटा
पुलिस अधिकारी ASI धनराज सिंह ने बताया कि शरूआती जांच में पता चला है कि मृतक आर्यन अपने पिता किशन करोसिया और मां के साथ शादी में जाना चाहता था। लेकिन पेरेंट्स उसे साथ नहीं ले गए और भाई के साथ घर पर ही छोड़कर चले गए। बस यही बात उसके दिल में घर कर गई और उसने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। आर्यन सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ता था, वहीं इसी स्कूल में उसके पिता टीचर थे।
पिछले महीने भी 5वीं क्लास के बच्चे ने की खुदखुशी
बता दें कि पिछले महीने ही भोपाल शंकराचार्य नगर बजरिया इलाके में रहने वाले एक 5वीं क्लास के बच्चे ने फ्री फायर गेम के चलते सुसाइड कर लिया था। हैरानी की बात यह है कि यह बच्चा भी सेंट जेवियर स्कूल का स्टूडेंट था। साथ इस दौरान भी उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। बच्चे के माता-पिता ने इस घटना के बाद सभी से अपील की थी की आज के समय में छोटे बच्चों को घर में अकेला नहीं छोड़ें।