सार

रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में बीते दिनों मिले युवक के नर कंकाल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हुए पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा हुआ है।

रीवा(Madhya Pradesh). कुछ दिनों पहले पुलिस को रीवा के दामोदरगढ़ पहाड़ में एक नरकंकाल मिला तो पुलिस ने इस ब्लाइंड मिस्ट्री को सुलझाने के लिए कवायद शुरू की। धीरे-धीरे कर पुलिस ने इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ते हुए न सिर्फ मृतक युवक की पहचान की बल्कि उसकी हत्या करने वाले पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली इस केस की मर्डर मिस्ट्री रही। हत्या की वजह और हत्यारों के बारे में जानने पर पुलिस के भी होश उड़ गए। 

जानकारी के मुताबिक रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में बीते दिनों मिले युवक के नर कंकाल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हुए पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। शव रीवा के ही हनुमना थाना क्षेत्र स्थित जड़कुड गांव के रहने वाले राम सुहावन गोड(27) का था। वह अपनी पत्नी के साथ काफी समय से सुसराल में ही रहता था। ससुराल में रहने के दौरान ही उसका साली से अवैध संबंध बन गया जो उसके मौत की वजह बन गई। 

आपत्ति जनक हालत में देख उतारा था मौत के घाट 
पुलिस ने बताया कि एक दिन गांव के कुछ लोगों के साथ मृतक राम सुहावन ने दारू पार्टी की तथा शराब पीने के बाद रात में वह साली के पास चला गया। दोनों को रंगरेलियां बनाते हुए लड़की के मौसेरे भाई ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसके बाद वह लड़की के पिता को बुला कर लाया पिता ने जब दामाद के साथ उसकी छोटी बेटी को देखा तो वह आग बबूला हो गया और दोनों ने मिलकर राम सुहावन की पिटाई शुरू कर दिया। इसी बीच गांव के कुछ लोग एकत्रित हो गए और सबने मृतक को पीटना शुरू कर दिया। जान बचाकर भागते हुए वह जंगलों में पहुंच गया जहां पर उसका पीछा कर रहे लोगों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया तथा उसके शव को वहीं पहाड़ी में छिपाकर घर आ गए। 

मृतक के पिता ने बेटे की माँगी जानकारी तो खुला राज  
घटना के बाद जब मृतक रामसुहावन गोड की पत्नी ने अपने पिता से पति के बारे में पूछा तो उसके पिता ने हत्या की वारदात को छिपा लिया और अपनी बेटी से यह कह कर बात को टाल दिया की वह अपने घर चला गया। इधर रामसुहावन गोड के परिजन काफी लंबे समय से बेटे की कोई जानकारी न मिलने के कारण चिंतित हो गए और उसकी तलाश में बेटे की ससुराल पहुंचे। वहां पर उन्हे जानकारी मिली की चार महीने पहले ही वह अपने घर चला गया है। तब पिता ने शंका जाहिर करते हुए बेटे की खोजबीन शुरू कर दी जिस पर पहाड़ी जंगल में एक नर कंकाल मिलने की उन्हे सूचना मिली। सभी ने जब पास जाकर देखा तो वह कंकाल उनके ही बेटे का था। कंकाल के हाथ से मिले ब्रेसलेट और राखी से उसकी पहचान की गई।

पुलिस ने किया घटना का खुलासा 
पिता द्वारा बेटे के कंकाल की पहचान करने के साथ ही पुलिस जांच को दिशा मिल गई और पुलिस ने मामले की तह तक जाने का तानाबाना बुन लिया। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि मृतक ने घटना से पूर्व अपनी साली के साथ छेड़खानी की थी जिससे नाराज होकर मृतक के ससुर ने लड़की के मौसेरे भाइयों और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था। जब पुलिस ने कंकाल की तलाश की तो तकरीबन आधा किलोमीटर के एरिया में कंकाल बनी शरीर के अलग-अलग हिस्से भी मिल गए। जिसके बाद पुलिस ने सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।