सार

मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि बोर्ड ने इन परीक्षा के परिणामों को जारी करने का ऐलान किया है। बोर्ड के मुताबिक, 29 अप्रैल दोपहर एक बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे।

भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि बोर्ड इन परीक्षा के परिणामों को जारी करने का ऐलान किया है। बोर्ड के मुताबिक, 29 अप्रैल दोपहर एक बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इन परिणामों का भी होगा ऐलान

बता दें कि एक अप्रैल को दसवीं-बारहवीं के परिणाम के साथ-साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित करने की तैयारी है।

मोबाइल एप पर भी देख सकते हैं  मप्र 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट

इस बार की बोर्ड परिक्षाओं में10वीं में 10.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में 9. 5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा दी है। जिनके परिणामों का दो दिन बाद यानी शुक्रबार को ऐलान किए जाएंगे। सभी छात्र और छत्राएं अपने परिणामों को एमपी बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in और मोबाइल एप डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।

मप्र 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट कहां और कैसे करें चेक

1. स्टूडेंट सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
2. इसके बाद वेवसाइट के होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3. फिर एक नया पेज खुलकर आएगा
4. नए पेज पर रोल नंबर और अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर log in करें
5. log in करने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर दिख जाएगा
6. आप चाहें तो यहां से  रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या फि प्रिंट आउट ले सकते हैं...

10वीं और 12वीं टॉपर्स की लिस्ट हो सकती है जारी

बताया जा रहा है कि इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर स्टूडेंट्स की लिस्ट भी डाली जाएगी। क्योंकि पिछले दो साल से कोरोना के कारण मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड एग्जाम नहीं हुए थे। इससलिए टॉपर सूची नहीं डाली गई थी।

सीएम शिवराज जारी कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 

एमपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस घोषणा होना बाकी है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है।