सार
मध्य प्रदेश के भोपाल में कलयुगी बेटे का हैवानी रूप देखने को मिला। उसने अपनी बुजुर्ग मां को क्रिकेट बेट से पीट-पीटकर मार डाला। वह जब तक ताबड़तोड़ वार करता रहा, जब तक मां की मौत नहीं हो गई। आरोपी ने मर्डर करने से पहले हॉरर फिल्म और वीडियो देखे थे।
भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रोंगटे खड़े कर देने वाला शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां को भयानक मौत देकर मार डाला। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए वह गुस्से में रहता था। जिसके चलते उसने मां की हत्या कर डाली। वहीं पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मां ने मेरी शादी को लेकर भी ठीक जवाब नहीं दिया था। वह यू-ट्यूब में हॉरर फिल्म देखता था, जिससे दिमाग सुन्न हो चुका था। दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था।
क्रिकेट बेट से 15 मिनट तक ताबड़तोड़ वार
यह सनसनीखेज वारदात भोपाल के कोहफिजा थाने इलाके का है। जहां 32 साल के जवान बेटे अब्दुल अहद फरहान ने अपनी 67 साल की मां आसमां फारुख की हत्या कर डाली। आरोपी ने इस मर्डर के लिए क्रिेकेट बेट का इस्तेमाल किया। आरोपी लगातार ताबड़तोड़ वार जब तक करता रहा, तब तक मां की मौत नहीं हो गई। बाद में पुलिस को बताया कि छत से गिरने से मां की मौत हो गई, हालांकि पुलिस को उसके बयान पर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब पुलिस पहुंची थी तो आरोपी क्रिकेट बेट धोता मिला था, इससे शक और उस पर बढ़ गया।
मां से इस बात से रहता था नाराज
मामले की जांच कर रहे कोहफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि यह वारदात खानू गांव की है। जिसे मंगलवार देर रात अंजाम दिया गया है। मृतक महिला आसमां फारुख बिस्मिल्ला मस्जिद के पास अपने दो बेटों अताउल्ला और अब्दुल अहद फरहान के साथ रहती थी। महिला के पति सलीम की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़े बेटे अताल्ला की शादी हो चुकी है, लेकिन छोटे बेटे का मानसिक रुप से कमजोर होने के कारण उसका विवाह नहीं हो पाया था। इसी बात को लेकर वह अपनी मां से गुस्से में रहता था। घटना वाले दिन आरोपी का बड़ा भाई अपनी ससुराल अशोका गार्डन गया हुआ था।
आरोपी के बड़े भाई ने बताई पूरी काहनी
मृतक महिला के बड़े बेटे ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात वो अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गया था और वहां से लौटकर घर आया तो कमरे में मां खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। जब फरहान से पूछ तो कहने लगा कि मां छत से गिर गईं। इसके बाद अताउल्ला ने पुलिस को सूचित कर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो बुधवार को पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। आरोपी के भाई ने कहा कि उसका भाई अक्सर मां से झगड़ा किया करता था। वो मोबाइल पर क्राइम शोज और वीडियो देखता था।
मैंने गलत किया, लेकिन अब मां की याद आ रही है...
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मां ने मेरी शादी नहीं कराई, में जब कभी इसको लेकर उनसे सवाल करता तो वह ठीक से जबाव नहीं देती थीं। रात को भी मैंने पूछ आखिर क्यों मेरी शादी नहीं करा रही हो तो उन्होंने मुझे पागल कहा, तुमसे कोई विवाह नहीं करेगा। बस इस पर गुस्सा आ गया और उनको क्रिेकेट बेट से पीट दिया। लेकिन अब मां की बहुत याद आ रही है, मैंने गलत किया है। बता दें कि मां को पता था कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती इस कारण से वह किसी से उसके विवाह की बात नहीं करती थीं।