सार
ऑनलाइन गेम्स ने किशोरों की आउटडोर एक्टविटी को तहन-नहस करते हुए उनकी जिंदगी तबाह कर दी है। कइयों ने तो इसकी लत में अपने जिंदगी की खत्म कर ली। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवा ने इसकी लत में फांसी लगकर जान दे दी।
इंदौर (मध्य प्रदेश). ऑनलाइन गेम की लत में कइयों की जिदंगी को तहस-नहस हो गई है। फिर सब जानकर भी युवाओं में इसका भूत इस कदर चढ़ रहा है कि वह इसके चक्कर में ना चाहकर भी मौत को गले लगा रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने गेम की लत के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बेटे के कमरे का दरवाजा खुलते ही चीखने लगे माता-पिता
दरअसल, यह हैरान करने देने वाला मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां पुलसि ने मोहम्मद मिर्जान नाम के युवक का शव बरामद किया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों से पूछाताछ कर जांच शुरू की। परिवार ने बताया कि जब हम परिवार के लोग मकान की पहली मंजिल पर थे तो मिर्जान चौथे फ्लोर पर था। हमने सोचा कि वह गेम खेल रहा होगा, लेकिन काफी देर होने के बाद जब हमने जाकर देखा तो वह पंखे के फंदे से लटका मिला। किसी तरह उसे उतारकर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गेम की लत में खाना पीना तक छोड़ देता था
परिवार ने बताया कि मिर्जान को ऑनलाइन गेम खेलने का इतना शौक था कि वह हर समय अपने हाथ में फोन लिए हुए रहता था। उसकी आउटडोर एक्टविटी कम हो गई थी। वह अगर कही हमारे साथ किसी शादी समारोह में जाता तो वहां पर भी वो हर वक्त मोबाइल पर ही बिजी रहता था। कई बार तो वह गेम की लत में खाना पीना तक छोड़ देता था। हम लोग उसे चिल्लाते रहते लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
रोते-बिलखते परिवार ने सभी से की एक ही विनती
अपने बेटे की इस तरह हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से सभी पैरेंट्स से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि अगर आप लोग अपना हंसता खेलता परिवार चाहते हैं तो प्लीज और प्लीज बच्चों को गेम की लत से दूर रखिए। नहीं तो गेम के चलते आपके घर की खुशियां को मातम में बिखेर देगा।