सार

उद्योगपति अमित भंडारी ने आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय के पास अपनी कंपनी के प्रतिनिधियों  भेजकर  75 लाख रुपए दान किए। जिसक बाद कंपनी के दो प्रतिनिधि कलेक्टर मनीष सिंह से मिले और ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में बात की। फिर प्लांट लगने की सारी औपचाकिताएं पूरी करवाईं गईं। बता दें कि भंडारी और  श्रोत्रिय बचपन के दोस्त हैं। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाकर रखा है। जहां मरीजों को ना तो समय पर इलाज मिल रही और ना ही अस्पतालों में ऑक्सीजन मिल पा रही है। हालांकि महामारी के इस दौर में मदद करने वालों की भी कमी नहीं है। कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में हर कोई अपने स्तर से शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। संकट की इस घड़ी में यूएस के उद्योगपति अमित भंडारी ने उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं। उन्होंने इंदौर को 75 लाख रुपए का ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किया है।

कलेक्टर से मिलकर प्लांट लगाने की हुई बात
दरअसल, उद्योगपति अमित भंडारी ने आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय के पास अपनी कंपनी के प्रतिनिधियों  भेजकर  75 लाख रुपए दान किए। जिसक बाद कंपनी के दो प्रतिनिधि कलेक्टर मनीष सिंह से मिले और ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में बात की। फिर प्लांट लगने की सारी औपचाकिताएं पूरी करवाईं गईं। बता दें कि भंडारी और  श्रोत्रिय बचपन के दोस्त हैं। 

यूएस के बड़े उद्योगपतियों में होती है भंडारी की गिनती
बता दें कि आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय और अमित भंडारी एक साथ जीएसआईटीएस में साथ पढ़े हैं। पढ़ाई के बाद भंडारी यूएसए चले गए जहां उन्होंने अपना खुद का काम किया। उन्होंने वहां जाकर 'मैजिक बस' कंपनी खड़ी की और अब भंडारी की गिनती यूएस के बड़े बिजनेसमैंनों में होती है। उनकी कंपनी साल 1999 से भारत के गरीब बच्चों और बेरोजगार युवाओं के लिए भी काम कर रही है। 

तीन सप्ताह में मिलने लगेगी ऑक्सीजन
श्रोत्रिय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित भंडारी के जरिए लगवाया जा रहा यह ऑक्सीजन प्लांट पीएसए तकनीक का होगा। इसके लिए भंडारी की टीम ने एक्सीकॉन कंपनी से टाइअप किया है। इससे एक साथ 100 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाय की जा सकेगी। तीन सप्ताह में प्लांट स्थापित हो जाएगा।