सार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खंडवा लोकसभा (Khandwa) और सतना (Satna) की रेगांव, अलीराजपुर (Alirajpur) की जोबट और निवाड़ी (Niwari) की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपुचनाव (ByElection) हैं। यहां 30 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि 2 नवंबर को रिजल्ट आएंगे। ऐसे में कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक लोकसभा (Loksabha) और तीन विधानसभा (Assembely ByElection) सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार चल रहा है। कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) एक-दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा चुनावी सभाओं में कांग्रेस सरकार के समय के हालात याद दिला रही है तो कांग्रेस भी भाजपा को महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर घेर रही है। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खनन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह हाथों में झांझ-मंजीरा लिए हैं और बजा रहे हैं। इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म ‘पीपली लाइव' का गाना बज रहा है- सखी सैयां तोह खूब ही कमात हैं...महंगाई डायन खाए जात है…। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता जमकर शेयर कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी इसे ट्वीट किया है। और हंसते हुए लिखा- ये किसने किया...
जानिए वीडियो की पूरी सच्चाई…
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को पन्ना जिले में थे। वे यहां शरद महोत्सव में शामिल हुए थे। इस दौरान सभी ने पन्ना के प्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर में भजन गाया था। भजन के बोले थे- जय जय राधा रमण हरी बोल..। तब शिवराज और वीडी शर्मा झांझ और मंजीरा बजा रहे थे। जबकि बृजेंद्र प्रताप ताली बजा रहे थे।
इस वीडियो को खुद सीएम ने ट्वीट किया था और कहा था कि ‘पन्ना आकर इस तीर्थ स्थल के दर्शन और श्री प्राणनाथजी के आध्यात्मिक जीवन और उनके कार्यों को जानने का अवसर मिला है। यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथजी की हम सभी पर कृपा है। कहा भी गया है सियाराम मय सब जग जानी।’
जानिए MP में सरकारी कर्मचारियों कैसे मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, कब से होगा फायदा..सब CM शिवराज ने बताया
वीडियो को किसी शरारती ने किया एडिट और डाल दिया गाना...
इस भजन के वीडियो को किसी शरारती तत्व ने एडिट किया और चुनावी प्रचार के बीच वायरल कर दिया। वीडियो में 2010 में आई फिल्म के गाने के साथ मिक्स किया गया है। फिलहाल, ये वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उपचुनाव में महंगाई बना मुद्दा
मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस महंगाई को लेकर लगातार सवाल कर रही है। एक दिन पहले खंडवा लोकसभा सीट पर प्रचार में कांग्रेस विधायक अरुण यादव ने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर तीखा हमला किया था। अरुण की ओर से इन दोनों महिलाओं सांसदों के लिए जो शब्द कहे गए हैं उसको लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है।
महंगाई अप्सरा और हेमा मालिनी बन गई
अरुण ने महंगाई की तुलना हेमा मालिनी से की थी और स्मृति ईरानी को बुढ़िया बताया था। जनसभा में अरुण ने कहा था- बीजेपी के लोग पेटी तबला लेकर गाना गाते थे महंगाई डायन खाए जात हैं। जब पेट्रोल 70 रुपया लीटर मिलता था। डीजल का भाव 65 रुपए था और खाने का तेल 80 रुपए किलो में मिलता था। तब बीजेपी के नेता कहते थे महंगाई डायन खाए जात हैं'। आगे कहा- बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी बुढ़िया हो चली हैं। 2021 की सरकार में खाने का तेल 180 रुपए प्रति लीटर है, पेट्रोल 116 और डीजल का भाव 109 रुपए हैं. लेकिन हमारे समय में महंगाई को डायन बताते थे, मगर इस सरकार में महंगाई अप्सरा बन गई है, हेमा मालिनी बन गई है।'
बीजेपी ने कहा- अरुण पर कार्रवाई करें प्रियंका
अरुण के बयान पर बीजेपी मध्य प्रदेश की तरफ से ट्वीट किया गया। कहा- प्रियंका गांधी कहती फिर रही हैं कि - मैं लड़की हूं, लड़ूंगी। लेकिन, मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेता के दुष्कर्मी बेटे से तो आप लड़ नहीं पाईं, क्या महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेता अरूण यादव से लड़ेंगी? या फिर वही दोगलापन?'