सार
भाई दूज पर पति ने पत्नी को उसके मायके नहीं भेजा तो पत्नी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने एक पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। इसके कुछ देर बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली।
उज्जैन (मध्य प्रदेश). महाकाल की नगरी उज्जैन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी ने एक साथ आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया। दंपती ने ये खौफनाक कदम शिप्रा नदी में छलांग लगाकर उठाया। शाम को तैराकों की मदद से महिला के शव को निकाल लिया गया। लेकिन युवक की लाश की तलाश जारी है।
इस बात को लेकर दोनों में हो रहा था विवाद
दरअसल, ये मामला बुधवार दोपहर के समय का बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों में पिछले दो-तीन दिनों से विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले महिला का भाई उसके लेने के लिए आया था। लेकिन पति और ससुरालवालों ने उसको मायके नहीं भेजा। बस इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था। महिला के पिता ने कहा-अगर दो दिन पहले हमारी बेटी के मायके भेज देते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।
पहले पत्नी ने लगाई छलांग, फिर पति भी कूद गया
जानकारी के मुताबिक, राहुल मंगलवार को अपनी पत्नी ज्योति को लेकर पास के एक गांव बुआ के घर भाईदूज मनाने के लिए गए हुए थे। जहां लौटते समय दोनों में बीच रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब दोनों को झगड़ते देखा तो उनको समझाकर वहां से घर जाने के लिए कहा। लेकन कुछ दूर चलते ही औखलेश्वर श्मशान घाट पुल के पास फिर दोनों झगड़ने लगे। देखते ही देखते ज्योति ने पुल से छलांग लगा दी। इसके कुछ देर बाद राहुल भी कूद गया।
पांच महीने पहले हुई थी दोनों की शादी
राहुल एक ऑटोमोबाइल शोरूम में काम करता था। उसकी पांच महीने पहले ज्योति से शादी हुई थी। लोगों ने बताया वो दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। इसी के चलते राहुल ने शादी के बाद उसकी पढ़ाई जारी रखने के लिए उसका एडमिशन कॉलेज में कराया था, ताकि वह अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सके।