सार
बता दें कि ईडी ने नवाब मलिक को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था और 7 मार्च तक वह ईडी की हिरासत में है। भाजपा का कहना था कि मलिक को ईडी ने हिरासत में लिया है। उनको मंत्री पद से हटाया जाए।
मुंबई। दाऊद इब्राहीम से जुड़े मनी लॉण्ड्रिंग केस में फंसे एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र भाजपा के विधायकों ने मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- सरकार नवाब मलिक का इस्तीफा स्वीकार क्यों नहीं करना चाहती? नवाब मलिक का इस्तीफा तुरंत लिया जाना चाहिए।
बता दें कि ईडी ने नवाब मलिक को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था और 7 मार्च तक वह ईडी की हिरासत में है। भाजपा का कहना था कि मलिक को ईडी ने हिरासत में लिया है। उनको मंत्री पद से हटाया जाए। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में पहली बार कोई मंत्री जेल के अंदर है। फिर भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। दाऊद के परिवार से सांठगांठ के आरोप में जेल जा चुके हैं। सरकार नवाब मलिक का इस्तीफा क्यों नहीं लेना चाहती, ये दाऊद समर्पित सरकार है।
यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को बताया सांप का बच्चा, बोले- 30 साल तक दूध पिलाया, हिम्मत है तो दाऊद इब्राहीम को पकड़ो
उधर, मलिक की गिरफ्तारी को लेकर महाविकास अघाड़ी हमलावर
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन लगातार भाजपा और केंद्रीय एजेंसी प्रर्वतन निदेशालय पर हमलावर है। एनसीपी और शिवसेना लगातार कार्रवाई पर सवाल उठा रही है।
यह भी पढ़ें- पुणे में दर्दनाक हादसा, सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों का दम घुटा, तड़प-तड़पकर मौत
छत्रपति महाराज पर कथित टिप्पणी पर नाराजगी
वहीं, महाराष्ट्र की राजनीति में शुक्रवार को नया विवाद खड़ा हो गया। छत्रपति शिवाजी महाराज पर कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर एमवीए विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमें ‘राज्यपाल' चाहिए, ‘भजपाल' नहीं। हम जल्द ही राष्ट्रपति से मिलेंगे और मांग करेंगे कि राज्यपाल को उनके पद से हटाया जाए।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी बेटी के लिए बिलख रहा परिवार, मां रोते हुए बोली-48 घंटे से बात नहीं हुई, वो कहां है पता नहीं