सार

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने बतााया कि उल्हासनगर पुलिस ने सोमवार पूर्व पार्षद और शिवसेना नेता विजय सावंत एवं राजू इदानी के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। 


ठाणे. महाराष्ट्र के उल्हासनगर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा की गयी एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो कथित रूप से साझा करने को लेकर शिवसेना के एक नेता समेत दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

वीडियो को कई व्हाट्सएप ग्रुप में किया गया था शेयर

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने बतााया कि उल्हासनगर पुलिस ने सोमवार पूर्व पार्षद और शिवसेना नेता विजय सावंत एवं राजू इदानी के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों ने लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई का वीडियो कई व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था जबकि ऐसी सामग्री सोशल मीडिया पर डालना निषिद्ध है।

उन्होंने बताया कि दोनों पर भादंसं और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपित किया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव)

(प्रतीकात्मक फोटो)