सार

केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे पर दिशा सालियान की मौत मामले में भी पूछताछ चल रही है। छह मार्च को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे मालवणी थाने पहुंचे थे। दोनों पर झूठी सूचना देने का आरोप है। 

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के दोनों बेटों नितेश राणे और निलेश राणे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब NCP नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई (Mumbai) के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सूरज चव्हाण ने आरोप लगाया गया है कि नितेश और नीलेश ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जोड़ा था।

क्या है विवाद
दरअसल, सिंधदुर्ग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीलेश नारायण राणे (Nilesh Narayan Rane) ने शरद पवार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से इस्तीफा देने वाले शरद पवार नवाब मलिक से इस्तीफा क्यों नहीं देते? क्या कोई अलग राजनीति है? नीलेश राणे ने कहा, मुझे संदेह है कि महाराष्ट्र में शरद पवार दाऊद का आदमी है। जिसने बम विस्फोट में आरोपी को भुगतान किया। दाऊद के साथ आर्थिक लेन-देन करते हुए नवाब मलिक का समर्थन करते हैं और अगर अनिल देशमुख तुरंत इस्तीफा दे देते हैं, तो आपका नवाब मलिक से क्या रिश्ता है?

इसे भी पढ़ें-क्या है दिशा सालियान केस जिसने बढ़ाई केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश की मुश्किलें, आज थाने में पेशी

'नवाब मलिक शरद पवार की किसे परवाह है?'

उन्होंने आगे कहा, नवाब मलिक शरद पवार की किसे परवाह है? क्या नवाब मलिक पवार के परिवार के लिए कुछ खास है? या उन्हें इस बात का डर है कि अगर नवाब मलिक सच बोलते हैं तो पवार के बारे में जानकारी सामने आ जाएगी? उन्होंने कहा था कि पवार बताएंगे कि नवाब मलिक का इस्तीफा क्यों स्वीकार नहीं किया गया?

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे पर दर्ज हुई FIR, दिशा सालियन की मौत के बाद लगाए ऐसे गंभीर आरोप

दिशा सालियान केस में भी पूछताछ

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे पर दिशा सालियान की मौत मामले में भी पूछताछ चल रही है। छह मार्च को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) मालवणी थाने पहुंचे थे। दोनों पर झूठी सूचना देने का आरोप है। सालियान के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने के आरोप में नारायण राणे तथा नितेश के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था। दोनों ने दिशा सालियान की मौत को दुष्कर्म का एंगल दिया था। जिसके बाद बवाल मच गया था और दिशा के माता-पिता ने केस दर्ज करवाया था।

इसे भी पढ़ें-धमकी मत दो, हम आपके बाप हैं, पूरी कुंडली रखी है, मतलब समझ गए ना! संजय राउत का नारायण राणे पर जबरदस्त हमला

इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक नितेश राणे को झटका, सिंधुदुर्ग कोर्ट ने चौथी बार खारिज की जमानत अर्जी, बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा