सार
किसान ने जैसे ही यह खबर सुनी कि उसके घर नन्नी परी का जन्म हुआ है, वह खुशी से नाचने लगा। फिर उसने ऐसा जश्न मनाया कि अब इलाके में इसकी ही चर्चा हो रही है। पोती के नन्हें पांव जब घर की चौखट पर पड़े तो परिवार ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
पुणे : दादा बनने की खुशी क्या होती है ये बात कोई महाराष्ट्र (Maharashtra) के अजित पांडुरंग बलवडकर से पूछे। पोती के जन्म की ऐसी खुशी कि हेलीकॉप्टर तक बुक कर दी। घर में खुशियां मनाई जाने लगी। पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है। बेटी के जन्म पर निराश होने वालों को उन्होंने ऐसा मैसेज दिया कि अब इलाके में उनके ही चर्चे हो रहे हैं। अजीत को जब पता चला कि उनके घर में नन्नी परी का आगमन हुआ है तो वे खुशी से फूले नहीं समाए। मिठाईयां बांटी, जश्न मनाया और पोती को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर तक बुक करवा दिया।
पोती का भव्य स्वागत
पुणे (Pune) के बालेवाड़ी इलाके रहने वाले अजित पांडुरंग एक किसान हैं। अपनी पोती के जन्म से वे इतने खुश हुए कि उसे घर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर डाला। मंगलवार को शेवालवाड़ी स्थित बहू के मायके से अपनी नवजात पोती और बहू को अपने घर बालेवाड़ी लाने के लिए उन्होंने एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। जब नवजात को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे तो वहां भव्य स्वागत हुआ।
ऐसी खुशी कहां मिलेगी
किसान ने बताया कि दादा बनने की खुशी कुछ अलग ही होती है। उन्होंने पोती का नाम कृषिका रखा है। मेरा सपना था कि मेरी पोती हो और मैं ऐसे ही उसका जश्न मनाऊं। जब पोती के जन्म की खबर मिली तो मैं फूला नहीं समाया और लगा आज क्या कर जाऊं। इलाके में मिठाईयां बांटी, ढोल बजवाए। आज भगवान ने मेरा सपना साकार कर दिया है। किसान की इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है। बेटी और बेटे में अंतर समझने वालों के लिए यह एक संदेश भी है।
इसे भी पढ़ें-मंदसौर में हेलीकॉप्टर से इकलौते बेटे की बारात लेकर पहुंचा किसान, दुल्हन की विदाई देखने उमड़ा पूरा गांव
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाया दूल्हा: पिता की खुशी के लिए खर्च किए लाखों, वजह सबको सीख देने वाली