सार

कोरोना का कहर दुनिया के कई देशों में बढ़ता जा रहा है। चीन के बाद ईरान कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। आंकड़ों के मुताबिक यहां हर दिन 100 लोगों की मौत हो रही है। इन सब के बीच ईरान में फंसे 234 भारतीयों को भारत सरकार ने एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्वेदश वापस लाया है। 

नई दिल्ली. चीन के बाद बुरी तरह से कोरोना के कहर से जुझ रहे ईरान से हर दिन 100 लोगों की मौत हो रही है। वहीं, संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन सब के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को भारत सरकार ने स्वेदश वापस लाया है। दरअसल, 234 भारतीयों को आज यानी रविवार को भारत लाया गया है। जिन्हें जैसलमेर के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन की कड़ी निगरानी में रखा गया है। 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विमान से 234 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। स्वदेश वापस लाए गए सभी भारतीयों में 131 छात्र हैं और 103 तीर्थ यात्री शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को 44 यात्रियों का एक जत्था ईरान से भारत वापस लाया गया था।

मंगलवार को लाया गया था पहला जत्था

COVID-19 नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच भारत सरकार अपने देश के लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए लगातार विदेशों से लोगों को रेस्क्यू कर भारत वापस ला रही है। इसी क्रम में ईरान से 58 यात्रियों का पहला जत्था मंगलवार को भारत आया था। ईरान में शनिवार को इस खतरनाक वायरस से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही वहां का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया है। देश में लगभग 13 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं। पश्चिम एशिया में ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

ईरान के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ईरान के शीर्ष नेता खोमैनी के सलाहकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी है। खाड़ी देश भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में हैं।

24 घंटे में 417 लोगों की हुई मौत 

दुनिया भर के देशों में शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार शाम 5 तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं वो इटली है, जहां 175 नए केस देखने को मिले जबकि ईरान में 97, स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं। 

ईरान में कोरोना वायरस भीषण रूप धारण करता जा रहा है। COVID-19 नोवल कोरोना वायरस ने अब तक 5 सौ से अधिक लोगों की जान ले ली है।

पैदा होते ही कोरोना का शिकार हुआ मासूम 

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया का कोई देश अछूता नहीं रह गया है। इंग्लैंड में पैदा होते ही एक नवजात कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार पाया गया। नवजात के मां को लग रहा था कि उसे निमोनिया है। लेकिन जब डॉक्टरों ने चेकअप किया तो मासूम कोरोना का शिकार पाया गया। अब मां और बच्चे का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। नवजात बच्चे के हॉस्पिटल में पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही पता चला कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है। अब डॉक्टर इस बात का पता लगा रहे हैं कि नवजात बच्चा पैदा होने के दौरान संक्रमण का शिकार बना या वो मां के गर्भ में भी संक्रमित हो चुका था। 

दुनिया भर में डेढ़ लाख लोग संक्रमित 

दुनियाभर में 150,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सऊदी अरब के निकटवर्ती देश ईरान में सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना के संक्रमित मरीजों में से अब तक 5835 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 हजार से अधिक लोग रिकवर भी हुए हैं। 

COVID-19 नोवल कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम