सार

चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने वाला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवंबर के पहले हफ्ते तक भारत के अंबाला एयरबेस पर 3-4 नए राफेल आ जाएंगे। यह राफेल विमानों का दूसरा बैच होगा। 

नई दिल्ली. चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने वाला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवंबर के पहले हफ्ते तक भारत के अंबाला एयरबेस पर 3-4 नए राफेल आ जाएंगे। यह राफेल विमानों का दूसरा बैच होगा। 

इससे पहले 28 जुलाई को फ्रांस से 5 राफेल विमान का पहला बैच भारत आया था। इसे 10 सितंबर को भारत सरकार द्वारा वायुसेना में शामिल किया गया था। 

इस बैच में 3-4 राफेल आएंगे भारत
समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि नवंबर के पहले हफ्ते में फ्रांस से 3-4 राफेल भारत आएंगे। इसके लिए भारत में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों के बाद वायुसेना में 8-9 राफेल विमान काम करना शुरू कर देंगे। 

अंबाला में तैनात हैं 5 राफेल
पहले बैच में शामिल हुए 5 राफेल को अंबाला एयरबेस पर तैनात किया गया है। चीन से चल रहे सीमा विवाद की वजह से इस एयरबेस पर राफेल की तैनाती काफी अहम है। अंबाला एयरबेस से चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर आसानी से नजर रखी जा सकती है।