सार

दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित तीन मंजिला इमारत में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। करीब 56 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकतर मजदूर हैं। बताया जा रहा है कि इमारत में एक ही गांव के 30 लोग सो रहे थे। 
 

नई दिल्ली. दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित तीन मंजिला इमारत में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। करीब 56 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकतर मजदूर हैं। बताया जा रहा है कि इमारत में एक ही गांव के 30 लोग सो रहे थे। 


 
बिल्डिंग में अवैध फैक्ट्री चल रही थी
जिस चार मंजिले बिल्डिंग में आग लगी है वह यामीन नाम के व्यक्ति की है। उसने पूरी बिल्डिंग किराए पर दे रखी थी। यहां पर कई अवैध फैक्ट्रियां चल रही थीं। फैक्ट्री में प्लास्टिक का मटेरियल और बैग बनाए जाते थे। पहले एक इमारत में आग लगी और देखते ही देखते आग ने  बगल की दो और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। यह फैक्ट्रियां बेहद भीड़भाड़ वाले और रिहायशी इलाके में चल रही थीं।

फैक्ट्री में 12 से 15 मशीने लगी थीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैक्ट्री में 12 से 15 मशीने लगाई गई थीं। जहां पर आग लगी, वहां पर गलियां इतनी संकरी हैं कि दमकल की गाड़ियां वहां नहीं पहुंच सकीं। दमकलकर्मियों ने पीछे की खिड़की के जाल को काटकर लोगों को रेस्क्यू किया।