सार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल टेबल और कुर्सियों को साफ करने में कर रहा है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखने के बाद लोगों का दिमाग खराब हो जाता है। वहीं, कुछ वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का इस्तेमाल कुर्सियों और टेबल को साफ करने में कर रहा है। ऐसी बात सामने आ रही है कि वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वो आंध्र प्रदेश के अंनतपुर जिले का डिप्टी रजिस्ट्रार है। वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
वीडियो देख भूरी तरह से भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोगों ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- इस वीडियो को शेयर करो जब तक इसकी अकड़ खत्म न हो जाए। ये राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहा है। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- निंदनीय और बर्दाशत से बाहर। तुरंत करें कार्रवाई।
वीडियो को लेकर सामने आई ये बड़ी सच्चाई
इस वीडियो की जब जांच चली तो पता लगा कि ये मामला ओडिशा के सिमली पंचायत का है। वीडियो में नजर आ रह शख्स पंचायत का एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रशांत कुमार स्वैन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दो साल पुराना वीडियो है। इस घटना को लेकर उस वक्त भी काफी विवाद हुआ था। प्रशांत कुमार ने इसको लेकर माफी भी मांगी थी। साथ ही कहा था कि काम के दवाब के चलते उससे ये गलती हुई और उसने यकीन दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। इससे पहले भी कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो में शख्स श्मशान घाट पर रोटी सेक रहा है तो एक वीडियो में गौ माता के पैर छूना एक छात्र का भारी पड़ गया।
ये भी पढ़ें-
आशीर्वाद लेने आए शख्स का गौ माता ने किया बुरा हाल, Video देख दंग हुए लोग
लड़कियों के कपड़े पहनकर निकलता है ये डॉक्टर, उसके सच ने उड़ा दिए हर किसी के होश