महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध अब खत्म हो गया है। यहां राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है। शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन मिल रहा है।

मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध अब खत्म होता दिख रहा है। यहां राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है। शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन मिल रहा है। उधर, शिवसेना ने आज भाजपा के साथ 30 साल पुराना गठबंधन भी खत्म कर दिया। 

भाजपा से गठबंधन तोड़ने और कट्टर विरोधी एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर सोशल मीडिया पर शिवेसना ट्रोल हो रही है। लोग इस मौके पर एक आदित्य ठाकरे का 5 साल पुराना ट्वीट भी वायरल कर रहे हैं। इसमें आदित्य ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस को महाराष्ट्र को लूटने वाला बताया था। 

क्या कहा था आदित्य ने? 
आदित्य ठाकरे ने 28 फरवरी 2014 को एक ट्वीट किया था। इसमें फोटो में एक रावण के चेहरे में एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को लगाया गया था। साथ ही इसमें लिखा था कि कांग्रेस-एनसीपी का रावण राज खत्म हो रहा है, इन लोगों ने महाराष्ट्र को लूटा।

लोगों ने किया ट्रोल
अब जब शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रही है तो लोग आदित्य ठाकरे को इस बयान को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने लिखा कि अब शिवसेना भी इस लूट में शामिल होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, लूटे हुए माल को शिवसेना लूटेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, पहले कांग्रेस, एनसीपी चोर थे अब ये भाई चोरो का सरदार बनेगा।

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने लिखा, ये तो अच्छा हुआ कि केंद्र में BJP के पास पूर्ण बहुमत है नहीं तो शिवसेना 18 सांसदों के बदले पीएम पद मांग रही होती। 

Scroll to load tweet…