सार
एशियानेट न्यूज के संवाददाता ने रिपोर्टिंग के दौरान मानवता की मिसाल पेश की। एशियानेट संवाददाता अजय घोष ने रिपोर्टिंग के दौरान एक्सीडेंट पीड़ित को मदद पहुंचाई। दरअसल, शुक्रवार को केरल तिरुवनंतपुरम सिटी सेंटर के पास वज्हायिला जंक्शन में अजय घोष सीपीआईएम की राज्य महासचिवों की बैठक के दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे।
तिरुवनंतपुरम. एशियानेट न्यूज के संवाददाता ने रिपोर्टिंग के दौरान मानवता की मिसाल पेश की। एशियानेट संवाददाता अजय घोष ने रिपोर्टिंग के दौरान एक्सीडेंट पीड़ित को मदद पहुंचाई। दरअसल, शुक्रवार को केरल तिरुवनंतपुरम सिटी सेंटर के पास वज्हायिला जंक्शन में अजय घोष सीपीआईएम की राज्य महासचिवों की बैठक के दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। तभी उन्हें अपने पीछे सड़क पर कोई आवाज सुनाई दी।
यहां एक एक्सीडेंट हुआ था। वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हालांकि, बाइक सवार ज्यादा जख्मी नहीं हुआ था, लेकिन उसे मदद की जरूरत थी। तिरुवनंतपुरम क्षेत्रीय एडिटर अजय घोष इस दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। वे कहते हैं कि उन्होंने अपने दो दशक के करियर में पहले ऐसा कभी नहीं देखा।
"
अजय घोष कहते हैं कि जब आपके सामने एक्सीडेंट होता है तो आपको मदद करननी होती है। मैं इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकता था। जिस वाहन से टक्कर लगी थी, उसके ड्राइवर के साथ मिलकर अजय घोष ने बाइक सवार दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया।