सार

Agnipath Protest देश के हिंदी क्षेत्र के अलावा अब दक्षिण के राज्यों में भी अग्निपथ स्कीम का विरोध शुरू हो चुका है। देश के विभिन्न राज्यों में लाखों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं। युवाओं के गुस्से का शिकार सार्वजनिक संपत्तियां हो रही हैं। कहीं ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है तो कहीं बस व पुलिस थानों में आग लगा दी गई हैं। स्थितियां बेकाबू होती जा रही हैं। 
 

Agnipath Protest live updates नई सैन्य भर्ती नीति अग्निपथ को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। देशभर में गुस्साएं युवा अलग-अलग राज्यों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों में सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया है। बिहार, यूपी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है। पुलिस और युवाओं के बीच कई जगहों पर झड़प हुई। तेलंगाना में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में एक व्यक्ति की जान चली गई है, कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, उग्र प्रदर्शनों के बीच सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने इस योजना का बचाव करते हुए इसे परिवर्तनकारी कहा है।

तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत, 15 से अधिक घायल

अग्निपथ योजना के विरोध में तेलंगाना के सिकंदराबाद में हो रहे प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 15 से अधिक घायल हो गए हैं। काफी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल भी प्रयोग किया। हवाई फायरिंग के बीच उग्र होती भीड़ को हटाने के लिए चलाई गई गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यहां रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कम से कम तीन ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। 

बिहार के युवा कई दिनों से उग्र होकर सड़कों पर

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के ऐलान के साथ ही बिहार में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। बिहार के विभिन्न जिलों में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरा बिहार मोदी सरकार की नई भर्ती योजना के विरोध में उठ खड़ा हुआ है। यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस झड़प में एक जान चली गई है। जगह-जगह सार्वजनिक संपत्तियां युवाओं के गुस्से का शिकार बन रही हैं। ट्रेन, बसें सहित तमाम सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया है। हाजीपुर में जम्मू-तवी एक्सप्रेस तो लखीसराय में विक्रमशीला एक्सप्रेस की तीन बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया। तमाम बोगियों के शीशे तोड़ दिए गए। गुस्साएं युवाओं ने शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के बेतिया में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर हमला बोल दिया। बुधवार से शुरू हुई बिहार में हिंसा बढ़ती ही जा रही है। 

यूपी भी बिहार की राह पर...

यूपी के भी कई जिलों में युवा सड़कों पर आ चुके हैं। शुक्रवार की सुबह बलिया के एक रेलवे स्टेशन पर युवाओं की एक भीड़ पहुंची और ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प जारी है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ही नहीं बसों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने सौ से अधिक युवकों को हिरासत में भी ले लिया है। बलिया ही नहीं पूर्वी यूपी के जिलों गाजीपुर, बनारस के अलावा कानपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर समेत कई जिलों में युवा प्रदर्शनकारियों का रेला हर जगह सड़कों पर उतरकर उग्रप्रदर्शन शुरू कर दिया है। अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया है। इस उग्र प्रदर्शन में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं। उग्र भीड़ ने अलीगढ़ में एक दरोगा की कार को भी फूंक दिया है। कानपुर देहात और कानपुर शहर दोनों जगहों पर युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मोदी के संसदीय क्षेत्र में युवाओं का रेला रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन के साथ हाईवे को जाम कर दिया है। युवाओं के गुस्से की वजह से 200 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 13 शॉर्ट टर्मिनेट किया जा चुका है।

राजस्थान में भी युवाओं का प्रदर्शन...

राजस्थान में भी नई सैन्य भर्ती के विरोध में जोरदार प्रदर्शन शुरू हो चुका है। राजस्थान के सीकर जिले में हजारों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा है। रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ के साथ हाईवे को जाम कर दिया गया है। जगह-जगह पत्थराव व तोड़फोड़ के साथ पुलिस से भी झड़प की सूचनाएं आ रही हैं। 

उत्तराखंड में भी गुस्साएं लोगों ने तोड़फोड़ किया

उत्तराखंड में भी नई सैन्य भर्ती योजना का विरोध हो रहा है। यहां गुस्साएं युवाओं ने सड़कों पर उग्र प्रदर्शन किया। हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सड़क जाम किया। कई जगह लाठीचार्ज की सूचना है। 

हरियाणा में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लागू

हरियाणा के युवा भी अन्य राज्यों की तरह सड़कों पर हैं। हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे युवाओं ने ट्रेनों को रोक दिया है। जगह जगह ट्रैक जाम होने के साथ कई हाईवे जाम कर दिया गया है। युवा प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया है। राज्य सरकार ने धारा 144 का ऐलान कर दिया है। हालांकि, युवाओं पर इस निषेधाज्ञा का कोई असर नहीं दिख रहा है। 

मध्य प्रदेश में हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर कर रहे विरोध

मध्य प्रदेश में भी अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है। हजारों की संख्या में युवा उग्र होकर राज्य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर युवाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ भी की है। 

दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों कई गेट्स बंद

दिल्ली में भी सेना की नई भर्ती स्कीम का विरोध शुरू हो चुका है। काफी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन कर रहे हैं। डीएमआरसी ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन्स के कई गेट्स बंद कर दिए हैं। दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आईटीओ चौराहे पर नारेबाजी भी की है। उधर, दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों के एंट्री और एक्जिट गेट्स शुक्रवार को बंद कर दिए गए हैं। यहां छात्रों व युवाओं के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह फैसला लिया है। डीएमआरसी ने बताया कि सुरक्षा कारणों के कारण शुरू में आईटीओ मेट्रो स्टेशन और ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट भी कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए हैं। 

क्यों हो रहा है प्रदर्शन?

मोदी सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ का अनावरण किया था। सरकार द्वारा सैन्य भर्ती के लिए इस योजना को परिवर्तनकारी बताया जा रहा है। योजना के अनुसार थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती अब चार साल के अल्पकालिक अनुबंध पर होगी। बिना रैंक वाली इस भर्ती में युवकों को 21 हजार रुपये से लेकर 24 हजार रुपये तक मासिक मिलेगा। चार साल के बाद एकमुश्त करीब 11 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। इस सेवा में किसी पेंशन का प्राविधान नहीं होगा। इस भर्ती के लिए 17.5 साल से 21 साल की उम्र वाले युवा एलिजिबल होंगे। अग्निपथ योजना के ऐलान के साथ ही विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। उधर, पूरे देश में युवाओं का उग्र प्रदर्शन शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में हिंसा की 30 लेटेस्ट तस्वीरः बड़ा सवाल- देश जलाकर ये कौन सा हक मांग रहे युवा?

Agniveer Yojana Salary: अग्निवीर और नियमित सैनिक के वेतन-भत्तों और सुविधाओं में क्या है अंतर, ऐसे समझें

अग्निपथ योजना के विरोध के बाद सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा- युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के नए रास्ते

Agnipath Scheme: जो लोग कह रहे 4 साल बाद 'अग्निवीर' क्या करेंगे, वे आर्मी अफसरों के ये वीडियो ध्यान से सुनें