सार
अहमदाबाद के राजस्थान हॉस्पिटल में आग लग गई। 100 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग हॉस्पिटल के सेकंड बेसमेंट में लगी थी।
अहमदाबाद। अहमदाबाद शहर के साहिबबाग इलाके में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल में रविवार अहले सुबह आग लग गई। आग कई मंजिलों वाले हॉस्पिटल के सेकंड बेसमेंट में लगी, जिससे जल्द ही धुंआ फैल गया। हॉस्पिटल में भर्ती करीब 100 मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
साहिबबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब चार बजे लगी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जल्द ही अग्निशमन विभाग के जवान भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू हुआ। पुलिस इंस्पेक्टर एमडी चंपावत ने कहा कि अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। अस्पताल के बेसमेंट जहां आग लगी थी वहां से धुआं निकल रहा है। आग क्यों लगा इसकी अभी जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान हॉस्पिटल के सेकंड बेसमेंट में लगी आग
अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा,"राजस्थान हॉस्पिटल के सेकंड बेसमेंट में आग लगी थी। सुबह करीब चार बजे हमें सूचना मिली। हॉस्पिटल सुनते ही हमने पहले पांच गाड़ियों को भेजा। हॉस्पिटल के रेनोवेशन का काम चल रहा था। सोफे, सीट और कबाड़ के सामान को रखा गया था। इन सामानों के जलने से धुंआ पूरे बेसमेंट में भर गया था। धुंआ निकालने और आग बुझाने में दिक्कत हुई। किसी को नुकसान नहीं हुआ है। मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के लिए बोल दिया है।"
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली दुर्घटना, खिड़की खोलते ही कैसे आग का गोला बन गई वृद्ध महिला?
धुंआ फैला तो हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बेसमेंट में लगी आग के बारे में शुरू में मरीजों को जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन जैसे ही काला धुंआ फैला और प्लास्टिक जलने की बदबू आई तो हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। आग फैल न जाए इस डर से परिजन अपने मरीज को लेकर हॉस्पिटल से बाहर आने लगे। हॉस्पिटल के कर्मियों ने भी मरीजों को बाहर निकलने में मदद की और उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।