Ahmedabad Jeweller Woman Thief Viral Video: अहमदाबाद में लूट की कोशिश करने आई महिला पर दुकानदार ने 25 सेकंड में 20 थप्पड़ जड़ दिए। मिर्च पाउडर से हमला फेल, CCTV फुटेज वायरल, पुलिस जांच में जुटी लेकिन शिकायत नहीं हुई।
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की कोशिश (loot attempt) का मामला सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में एक महिला ने ज्वेलर पर मिर्च पाउडर फेंककर (chili powder attack) सोना लूटने की कोशिश की, लेकिन उसका पूरा प्लान बुरी तरह फेल हो गया। दुकानदार ने न सिर्फ उसकी साजिश समझ ली, बल्कि 25 सेकंड में करीब 20 थप्पड़ (20 slaps in 25 seconds) मारकर उसे काबू कर लिया। यह पूरा मामला CCTV फुटेज में कैद (CCTV viral video) हो गया, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।
कैसे हुआ हमला? महिला का मास्टरप्लान क्यों फेल हो गया?
3 नवंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे, एक महिला ग्राहक बनकर अहमदाबाद के रानीप सब्जी मंडी (Ranip, Ahmedabad) के पास स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में दाखिल हुई। उसने अपना चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था और दुकानदार से गहने दिखाने को कहा। कुछ ही सेकंड बाद, महिला ने अचानक दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया (Mirchi powder attack) ताकि वह असहाय हो जाए और दुकान से सोने के आभूषण (gold jewellery) लेकर भाग सके।
लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया-मिर्च पाउडर दुकानदार की आंखों तक नहीं पहुंचा। दुकानदार ने तुरंत उसकी हरकत भांप ली और काउंटर से उठकर महिला को 25 सेकंड में लगभग 20 थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, उसने महिला को दुकान से बाहर घसीटकर भी थप्पड़ मारे।
दुकानदार ने क्यों नहीं की शिकायत? CCTV से खोज शुरू
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। रानीप पुलिस स्टेशन (Ranip Police Station) के पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार (refused to file complaint) कर दिया है। इसके बावजूद, पुलिस ने CCTV फुटेज (CCTV footage) के आधार पर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
अहमदाबाद पुलिस ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर बयान जारी कर कहा कि वे दो बार दुकानदार से मिल चुके हैं और शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि शिकायत न होने के बावजूद, वे महिला की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
क्या महिला अकेली थी या इसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा था?
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि यह महिला किसी गैंग या चोरी के नेटवर्क (robbery gang) से जुड़ी थी या उसने अकेले इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। अधिकारियों के मुताबिक, शहर में पिछले कुछ महीनों में इस तरह के कुछ और मामले सामने आए हैं, जिनमें महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में घुसती हैं और मौका मिलते ही हमला कर देती हैं।
