एम्स के रेजिडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को पत्र लिखकर डाॅ.सिउज कुमार पर हमला कर मारने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि एक असहाय डाॅक्टर को बीस लोग घेरकर बुरी तरह मार रहे हैं। 

नई दिल्ली। असम में कोविड मरीज के परिजन द्वारा डाॅक्टर की निर्मम पिटाई और मौत के मामले में देशभर के डाॅक्टर्स ने सरकार से सख्त कार्रवाई की अपील की है। आईएमए ने जहां गृहमंत्री से हेल्थकेयर वर्कर्स से हिंसा के खिलाफ कड़े कानून की जरूरत बताई है तो एम्स के आॅल इंडिया रेजिडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन ने एपिडेमिक एक्ट के संशोधनों को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने पूरे देशभर के डाॅक्टर्स को कानूनी तौर पर सुरक्षा की मांग की है। 

असम के मुख्यमंत्री को एसोसिएशन ने लिखा पत्र

एम्स के रेजिडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को पत्र लिखकर डाॅ.सिउज कुमार पर हमला कर मारने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि एक असहाय डाॅक्टर को बीस लोग घेरकर बुरी तरह मार रहे हैं। डाॅक्टर सिउज खुद का बचाव तक नहीं कर पा रहे हैं। पूरे देश में हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ हिंसा किया जा रहा है जबकि डाॅक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स पूरी ईमानदारी से लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। 

यह भी पढ़ेंः अमित शाह से IMA की डिमांडः हेल्थकेयर हिंसा रोकने का सख्त कानून बनाए सरकार, पूरे देश में डाॅक्टर्स डर में जी रहे

एपिडेमिक एक्ट के तहत डाॅक्टर्स की सुरक्षा हो

एसोसिएशन ने कहा कि भारत सरकार ने एपिडेमिक एक्ट 1897 में संशोधन करते हुए डाॅक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स की सेफ्टी का कानून बनाया था। लेकिन आजतक उसको लागू नहीं किया जा सका। इसको तत्काल प्रभाव से लागू कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

डाॅक्टर्स ने सरकार से यह डिमांड किया...

  • आरोपियों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाए 
  • फास्ट ट्रैक इन्वेस्टिगेशन हो ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके
  • पूरे देश में डाॅक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को सुरक्षा मिले ताकि उनके जीवन या प्रापर्टी को कोई नुकसान न पहुंचा सके
  • प्रभावित डाॅक्टर और उनके परिवार को आर्थिक सहयोग दिया जाए
  • आरोपियों को बेल न मिले और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके सजा दिलाई जाए

इन लोगों ने लिखा पत्र

एम्स रेजिडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ.अमनदीप सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ.अमित मालवीय, उपाध्यक्ष डाॅ.अजय मोहन और महासचिव डाॅ.जसवंत ने एसोसिएशन की ओर से यह पत्र लिखा है। 

यह भी पढ़ेंः 

Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona