Swami Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल से कई तस्वीरें मिली हैं। पुलिस के मुताबिक, चैतन्यानंद जांच में सहयोग नहीं कर रहा और लगातार झूठ पर झूठ बोल रहा है।
Swami Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल फोन में कई एयरहोस्टेस की तस्वीरें पुलिस को मिली हैं। चैतन्यानंद ने उन एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवा रखी है।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा पुलिस
चैतन्यानंद पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पूछताछ के दौरान लगातार झूठ बोल रहा है। उसकी दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर उसके साथ चैत्यानंद का आमना-सामना करवाया जा रहा है। इसके अलावा चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल फोन से कई और लड़कियों के चैट्स मिले हैं। इन चैट्स में वह लड़कियों को झांसा देकर बहकाने और लालच देने की कोशिश कर रहा था। बाबा ने कई एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवाई थीं और अपने फोन में रखी थीं। इसके अलावा, कई लड़कियों के डीपी के स्क्रीनशॉट्स भी उसने अपने मोबाइल में रखे थे।
यह भी पढ़ें: Severe Cold expected in 2025: भारी बारिश के बाद कड़ाके की ठंड की चेतावनी, ला नीना दिखा सकता है अपना रौद्र रूप
पुलिस के सवालों का देता रहा गोलमोल जवाब
जांच के दौरान चैतन्यानंद सरस्वती पुलिस के सवालों का हमेशा गोलमोल जवाब देता रहा है। लेकिन जब उसके खिलाफ मौजूद सबूत दिखाए जाते हैं और सख्ती से पूछताछ की जाती है, तभी वह कुछ जवाब देता है। पुलिस को लगातार उसके फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी से जुड़ी नई जानकारी मिलती जा रही है।
