धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का असर अब पाकिस्तान में भी दिखना शुरू हो गया है। बुधवार को पाकिस्तान ने भारत से अपने द्विपक्षीय संबंध तोड़ने का ऐलान किया।

श्रीनगर. धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का असर अब पाकिस्तान में भी दिखना शुरू हो गया है। बुधवार को पाकिस्तान ने भारत से अपने द्विपक्षीय संबंध तोड़ने का ऐलान किया। दूसरी तरफ भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य करने में जुटी है। इससे पहले एनएसए अजित डोभाल कश्मीर की सड़कों पर आम लोगों के साथ घूमते नजर आए। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

आतंकी हमले का अर्लट

जम्मू कश्मीर में आतंकी अर्लट जारी हुआ है। आशंका जताई गई है कि जैश और लश्कर के आतंकी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी हमला फिदायीन हो सकता है। इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षबल को अर्लट जारी करने के निर्देश दिये हैं। 

स्थानीय नेताओं पर कार्रवाई जारी
आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी अब स्थानीय नेताओं पर कार्रवाई जारी है। पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को नजरबंद किया है। उन्हें अपने सरकारी आवास से निकलने की इजाजत नहीं है।