- Home
- National News
- अमित शाह की किबिथू से ललकार: देश सुरक्षित हाथों में...कोई भी हमारी जमीन का एक इंच भी नहीं ले सकता
अमित शाह की किबिथू से ललकार: देश सुरक्षित हाथों में...कोई भी हमारी जमीन का एक इंच भी नहीं ले सकता
Amit Shah warned China: अरुणाचल प्रदेश के किबिथू से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चीन को संदेश दिया है। किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोई भी हमारी भूमि का एक इंच भी अतिक्रमण नहीं कर सकता है।

किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी हमारी भूमि का एक इंच भी अतिक्रमण नहीं कर सकता है। दुनिया के किसी के पास ऐसी ताकत नहीं है जो हमारी जमीन को छीन सके। क्योंकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और भारतीय सेना सीमाओं की रखवाली कर रही है।
अमित शाह ने कहा कि पूरा देश आज अपने घरों में चैन की नींद सो सकता है क्योंकि हमारे आईटीबीपी के जवान और सेना हमारी सीमाओं पर दिन-रात काम कर रहे हैं। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि किसी की ताकत नहीं है कि हम पर बुरी नजर डाल सके।
शाह ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सभी उपाय कर रहा है। आज हम गर्व के साथ कहते हैं कि वे दिन गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था। मैं सभी जवानों के बलिदान को सलाम करता हूं। शाह ने 1962 की जंग में शहीद हुए किबिथू के जवानों को याद करते हुए कहा- संख्या कम होने के बाद भी हमारे जवान बहादुरी से लड़े। 1965 में टाइम मैगजीन ने भी इस लड़ाई में भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की थी। भारत में सूर्य की पहली किरण इस भूमि पर पड़ती है। भगवान परशुराम ने इसका नाम अरुणाचल प्रदेश रखा था। यह भारत माता के मुकुट का एक उज्ज्वल गहना है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अशांत क्षेत्र के रूप में जाना जाता था लेकिन पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी की 'लुक ईस्ट' नीति के कारण, पूर्वोत्तर को अब एक ऐसा क्षेत्र माना जाता है जो देश के विकास में योगदान दे रहा है।
चीन ने गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का जोरदार विरोध किया है। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह की अरुणाचल यात्रा का विरोध करता है। क्षेत्र में उनकी गतिविधियां बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.