सार

अमित शाह ने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के एटम बम की बात कर भारत की जनता को डरा रहे हैं। पीओके भारत का हिस्सा है।

खूंटी। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने शुक्रवार को झारखंड के खूंटी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए। उसके पास एटम बम है। वह एटम बम गिरा सकता है।

इसपर अमित शाह ने कहा, "मणिशंकर अय्यर हमें धमकी दे रहे हैं, देश को धमकी दे रहे हैं। पाकिस्तान को सम्मान दीजिए, उनके पास एटम बम है। कुछ दिनों पहले इंडी अलायंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) की बात मत कीजिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस वालों को कहना चाहता हूं। पीओके भारत का है, इसको कोई भारत से नहीं छीन सकता।"

एटम बम की बात कर भारत की जनता को डरा रही कांग्रेस

अमित शाह ने कहा, "पाकिस्तान से पीओके लेने की जगह कांग्रेस पार्टी एटम बम की बात कर भारत की जनता को डरा रही है। मुझे मालूम नहीं है कि कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है। हमारी संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है कि पीओके भारत का है। आप आज पाकिस्तान के लिए एटम बम की बात कर पीओके पर सवालिया निशान लगा रहे हो। भाजपा का स्टैंड है पीओके की इंच-इंच भूमि भारत की है।"

कांग्रेस समाप्त नहीं कर सकती नक्सलवाद-आतंकवाद

गृह मंत्री ने कहा, "70 साल से धारा 370 को कांग्रेस पार्टी बचाकर रखी। नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 समाप्त कर आतंकवाद खत्म किया। ये लोग न नक्सलवाद समाप्त कर सकते हैं, न आतंकवाद, न आदिवासियों और पिछड़ों का कल्याण कर सकते हैं। 60 साल तक कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाओ के नाम पर चुनाव जीतती रही, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन भेजने की शुरुआत की।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा- भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, वरना मत भूलें कि उनके पास भी एटम बम है

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाया। उस समय राहुल बाबा क्या कह रहे थे। कह रहे थे कोरोना का टीका मत लगवाओ, ये तो मोदी टीका है। तबीयत बिगड़ जाएगी। जब राहुल बाबा ने देखा कि देश के लोगों ने टीका लगवा लिया तो एक दिन रात में बहना को साथ लेकर चुपचाप टीका लगवाने चले गए।”

यह भी पढ़ें- मणिशंकर के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, पाकिस्तान समर्थक है कांग्रेस, डरता नहीं नया भारत