सार

मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसे सम्मान देना चाहिए। इसपर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान समर्थक बन गई है।

 

नई दिल्ली। सीनियर कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ बात करनी चाहिए। उसके पास परमाणु बम है। वह इसे भारत पर गिरा सकता है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बयान के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बयान दिया है कि भारत को पाकिस्तान के एटम बम से डरना चाहिए और हमें पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए। पाकिस्तान का पीआर करते हुए वो कहना चाहते हैं कि भारत को पाकिस्तान से डरना चाहिए और उस डर के कारण पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए। ये नया भारत है। ये किसी से डरने वाला भारत नहीं है। मणिशंकर अय्यर और उससे पहले सैम पित्रोदा के बयान से राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, नीति और विचार के बारे में काफी स्पष्टता मिली है।"

पाकिस्तान के आतंकवाद की रक्षक है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवाद की रक्षक बन गई है। मुझे पूरा यकीन है कि आज कांग्रेस पार्टी के नेता कहेंगे कि हम मणिशंकर के बयान से किनारा कर रहे हैं। 2019 में सैम पित्रोदा से पूछा गया था कि पुलवामा के आतंकी हमले के बारे में आपके क्या विचार हैं? तो उन्होंने कहा था कि आतंकी हमले तो होते रहते हैं, इसमें क्या है?"

उन्होंने कहा, "हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के एक नेता विजय वडेट्‌टीवार ने कहा कि कसाब आतंकवादी नहीं था। हेमंत करकरे को पुलिस के इंस्पेक्टर ने मारा था। 26/11 के हमले के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ये आतंकी हमला नहीं है, आरएसएस की साजिश है। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री राहुल गांधी को सपोर्ट करते हैं।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा- भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, वरना मत भूलें कि उनके पास भी एटम बम है

पाकिस्तान समर्थक है कांग्रेस

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “कांग्रेस ने हाल में केरल और कर्नाटक में चुनाव के दौरान एसडीपीआई और पीएफआई का सपोर्ट लिया। पूंछ में हाल में आतंकी हमला हुआ। भारतीय वायुसेना के एक जवान की जान गई। उसके बारे में भी कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा आप जानते हैं। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकवाद के लिए एक समर्थक बनकर खड़े हुए हैं।”

यह भी पढ़ें- Watch Video: 'कश्मीरी मुजाहिदीन ने आपके सैनिकों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, उसी तरह वे...' मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद की गीदड़ भभकी